जालोर. पिछले 48 घंटों में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए जिला ऑरेंज जोन में आ गया है. जिले में 8 एक्टिव मरीज सामने आ गए हैं, जिसमें से 7 प्रवासी हैं. ऐसे में जिला प्रशासन ने जिले में भारी संख्या में आ रहे प्रवासियों को देखते हुए 41 नए कोविड केयर सेंटर चिन्हित किये हैं.
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस संक्रमण बचाव प्रबन्धन के अन्तर्गत आपातकालीन स्थिति में मरीजों को ठहराने के लिये जिले में 41 कोविड केयर सेंटर के लिए भवन चिंहित कर संबंधित उपखंड अधिकारियों को अधिगृहीत करने के आदेश जारी किये गए हैं.इनमें ऐसे राजकीय एवं निजी भवन हैं, जिनमें कमरे, पेयजल और शौचालय सहित सभी प्रकार की सुविधाएं पर्याप्त हैं.
पढ़ें-उदयपुर में एक दिन में सामने आए कोरोना के 64 संक्रमित, 86 पर पहुंचा आंकड़ा
इन जगह ये बनाए गए कोविड केयर सेंटर
जालोर में शंकर वाटिका, मुस्लिम मुसाफिर खाना और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय आकोली बनाए गए हैं.
आहोर उपखंड में मुक्ति विहार, अम्बेडकर हाॅस्टल, राजाराम पटेल और आंजणा हाॅस्टल, संस्कार स्कूल, काका मैरिज एवं भोमिया राजपूत हाॅस्टल, वैष्णव समाज धर्मशाला, नामदेव छीपा समाज और सेन वाटिका धर्मशाला, परसवादी आहोर, मैरिज गार्डन अगवरी तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय रामा, तहसील आहोर के भवन अधिगृहीत किए गए हैं.