रानीवाड़ा (जालौर). रानीवाड़ा थाना पुलिस ने एक टैंकर में डीजल एवं पेट्रोल की जगह रखी 25 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब बरामद की है. साथ ही ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार बरामद की गई अवैध शराब हरियाणा और पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही थी.
रानीवाड़ा पुलिस ने किए अवैध शराब से भरे 402 कार्टून जब्त बता दें कि, जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाश टांक के आदेशानुसार और रानीवाड़ा वृताधिकारी के सुपरविजन में जिले में मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत शुक्रवार को मुखबीर से प्राप्त सूचना पर रानीवाड़ा पुलिस ने यह कार्रवाई की. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह टैंकर मण्डार होते हुए गुजरात जा रहा था.
पढ़ें: मास्टर भंवरलाल को अनिता भदेल की दो टूक...कहा- जमाना बदल गया है दलित वोटों की ठेकेदारी करना छोड़ दें और अपने बयान के लिए इस्तीफा दें
सूचना मिलने पर थानाधिकारी मिट्ठूलाल ने मय जाब्ता रवाना होकर, सरहद आजोदर के पास रानीवाड़ा से मण्डार जाने वाली सड़क पर नाकाबन्दी शुरू की. जिस दौरान रानीवाड़ा की तरफ से एक सफेद रंग का टैंकर आता दिखाया दिया. जिसे पुलिस ने रुकवाकर पुछताछ की. पूछताछ के दौरान चालक ने पहले तो टैंकर में तेल भरे होने की बात कही. जिसके बाद टैंकर के कम्पाउंड को खोलकर दिखाने की बात पर चालक ने टैंकर के अन्दर शराब के कार्टन भरे होने की बात कबूल की. जिसका परमिट भी चालक के पास उपलब्ध नहीं थी. यह मामला आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है.
कार्रवाई के दौरान थानाधिकारी मिट्ठूलाल, हैड कांस्टेबल बाबुलाल , किशनलाल, शिवजीत सिंह, कांस्टेबल जोगाराम, नानजीराम और दिनेश कुमार शामिल थे.