राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: 40 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, 1030 पहुंचा कुल आंकड़ा - जालोर कोरोना अपडेट

जालोर जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शुक्रवार को 40 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 1030 हो गई है. वहीं, जिले में अब तक कुल 52,042 सैंपल लिए गए हैं.

jalore corona positive update,  जालोर कोरोना अपडेट, जालोर में कोरोना संक्रमण
कोरोना संक्रमण के नए मामले आए सामने

By

Published : Jul 25, 2020, 2:02 AM IST

जालोर.जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके कारण हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं. शुक्रवार को जालोर और जोधपुर लैब से प्रक्रियाधीन सैंपलों में से 441 की रिपोर्ट प्राप्त हुई. जिसमें जिले में 40 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1030 हो गई है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि शुक्रवार को पॉजिटिव आए लोगों में से 1 जालोर शहर, 2 भीनमाल, 2 भुति, 3 बुडतरा, 5 सांचोर, 2 देवडा, 1 धानसा, 1 धुम्बडिया, 1 गोदन, 3 गुडा इन्द्रपुरा, 4 हाडेचा, 1 जोधावास, 1 कोडिता, 2 मांडवला, 2 रामसीन, 2 सांफाडा, 4 सायला, 1 सियाणा और 2 उम्मेदाबाद निवासी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. साथ ही बताया कि, 441 सैंपलों में से 392 व्यक्त्यिों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 9 सैंपल रिजेक्ट किए गए हैं. जिसके बाद उन लोगों के दोबारा सैंपल लिए गए हैं.

ये पढ़ें:वीडियो बनाने के चक्कर में बाल-बाल बचे बाइक पर सवार युवक...

बता दें कि, शुक्रवार को पाए गए सभी संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है. वहीं संक्रमित मरीजों के परिजनों और संपर्क में आए लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कर जांच के लिए उनके सैंपल लिए गए हैं. इसके साथ ही संक्रमित इलाकों को सील कर प्रशासन की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये पढ़ें:जोधपुर: शुक्रवार को 158 नए संक्रमित मरीज मिले, 2 बुजुर्गों की उपचार के दौरान मौत

बता दें कि, जिले में अब तक कुल 52,042 सैंपल लिए गए हैं. इनमें से 48,102 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. वहीं जिले में अब तक कुल 1,030 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाए गए हैं. जबकि 1202 सैंपल जांच के लिए प्रक्रियाधीन है. शुक्रवार को जिले में 531 चिकित्सा टीमों ने 9 हजार 238 घरों का सर्वे कर 23 हजार 742 लोगों की स्क्रीनिंग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details