जालोर.जिले में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. मंगलवार को जिले में जोधपुर की मेडिकल कॉलेज से 501 और जालोर कोरोना लैब से 89 सैंपलों की रिपोर्ट आई थी. जिसमें 4 कोरोना पॉजिटिव आए थे. जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 295 तक पहुंच चुका है, जिसमें 220 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.
सीएमएचओ डॉ. गजेंद्र सिंह देवल ने बताया कि जिले में मंगलवार को 590 सैंपलों की जांच रिपोर्ट में 4 पॉजिटिव और 586 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. पॉजिटिव नए मामलों में एक पांथेडी, एक करड़ा, एक बापू नगर और एक वणधर गांव निवासी व्यक्ति है. पॉजिटिव की जानकारी सामने आने के बाद जिला कलेक्टर के निर्देश पर संबंधित एसडीएम ने गांव में कर्फ्यू के आदेश जारी कर दिए हैं.
पढ़ें-कोटा: छात्रा के पॉजिटिव आने के बाद परिजनों में आक्रोश, बोर्ड परीक्षा करवाने पर सरकार पर फूटा गुस्सा
साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए चिकित्सा विभाग के कर्मचारी अपनी जिंदगी दांव पर लगाकर लोगों की सेवा कर रहे हैं. जिले में अब तक 29,873 सैंपल लिए गए हैं, जिसमें 27,947 की रिपोर्ट नेगेटिव और 295 पॉजिटिव सामने आए हैं. वहीं 499 सैंपल प्रक्रियाधीन हैं. जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है.