राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: रानीवाड़ा में मिले 4 नए कोरोना पॉजिटिव - Tehsildar Shankarlal Meena

जालोर के रानीवाड़ा में कोरोना मरीजों की संख्या में तगातार इजाफा हो रहा है. वहीं जिले में बुधवार को 4 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं.

jalore news, rajasthan news, जालोर न्यूज, राजस्थान न्यूज
रानीवाड़ा में मिले 4 नए कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 9, 2020, 1:20 AM IST

रानीवाड़ा (जालोर). जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है. वहीं रानीवाड़ा उपखंड क्षेत्र में बुधवार को कोरोना संक्रमण के चार नए मामले सामने आए हैं.

वहीं कोरोना पॉजिटिव की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन सहित मेडिकल टीम पहुंची. और कोरोना पॉजिटिव मरीजों को तुरंत एम्बुलेंस से जालोर रेफर करवाया गया. वहीं पॉजिटिव आए व्यक्तियों के निवास स्थान के आसपास कंटेनमेंट जोन घोषित कर गांव में कोरोना पॉजिटिव मिलने को लेकर लोगों को बाहर न निकलने और अनावश्यक रूप से वाहनों को लेकर नहीं घूमने को लेकर एनाउंस करवाया गया है.

बता दें कि प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों को तुरंत एम्बुलेंस से जालोर रेफर करने के बाद जिला मुख्यालय पर स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया है. जबकि मरीज के परिवार सहित संपर्क में आए लोगों का सैंपल लिया जा रहा है.

पढ़ें:बारां, बूंदी, झालावाड़ और बीकानेर के 16 नगरीय निकायों में मनोनीत सदस्यों की सूची जारी

वहीं तहसीलदार शंकरलाल मीणा ने बताया कि कोरोना लैब से प्राप्त रिपोर्ट में करड़ा में दो, कागमाला व मालवाड़ा में एक-एक संक्रमित मिले हैं. तहसीलदार मीणा ने बताया कि पॉजिटिव आए व्यक्तियों के निवास स्थान में कंटेनमेंट जोन घोषित कर चारों पॉजिटिव मरीजों को एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. वहीं इसके साथ ही चिकित्सा विभाग की ओर से मरीजों के सम्पर्क सूत्र की स्क्रीनिंग, सैंम्पलिंग व आगामी कार्यवाही की जा रही है.

राजस्थान में कोरोना अपडेट...

प्रदेश में मंगलवार को रिकॉर्ड 716 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जोधपुर में सबसे अधिक 186 और बीकानेर में 112 नए पॉजिटिव एक ही दिन में सामने आए. जिसके बाद राजस्थान में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 21,404 पहुंच गई. वहीं, अब तक इस बीमारी से 472 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details