सांचौर (जालोर). जिले के सांचौर क्षेत्र में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. इन नए कोरोना मरीजों में एक व्यक्ति भारतीय स्टेट बैंक का कर्मचारी है. वहीं, 2 व्यक्ति गोलासन स्थित सरकारी शराब ठेके के कार्मिक हैं. इसके अलावा एक व्यक्ति गुजरात से आकर वापस लौट चुका है.
पढ़ें:'आत्मनिर्भर भारत' मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी सोच : सांसद दीया कुमारी
इन कोरोना मरीजों के संबंध में सूचना मिलने पर उपखंड अधिकारी भूपेंद्र यादव और ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओमप्रकाश सुथार मौके पर पहुंचे. इस दौरान 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों को एंबुलेंस की सहायता से आहोर के भेंसवाड़ा भेज दिया गया है. वहीं, मरीजों के घर के आस-पास के एरिया को सैनिटाइज कर उनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल लिए गए हैं.
कोरोना संक्रमण को लेकर दहशत का माहौल
सांचौर क्षेत्र में भारतीय स्टेट बैंक के कार्मिक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं, बैंक में रोजाना आने वाले ग्राहकों के सूची तैयार करना चिकित्सा विभाग के लिए भारी पड़ता नजर आ रहा है. साथ ही गोलासन में शराब के ठेके के कार्मिकों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उनके संपर्क में आने वाले लोगों की सूची बनाने को लेकर चिकित्सा विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.