भीनमाल (जालोर).जिले के बागोड़ा उपखंड क्षेत्र में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं. क्षेत्र के भालनी और जुनी बाली में मिले दो-दो कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों ने कोरोना को शिकस्त देकर अपने घर सकुशल लौट आए हें. जिसके बाद गांववासियों ने थाली बजाकर, माल्यार्पण और फूलों की बारिश कर खुशी मनाई और उनके स्वास्थ्य की कामना की है. बागोड़ा उपखंड मुख्यालय से 15 किमी दूर भालनी निवासी पहले दो कोरोना पोजिटिव हुए थे. जिनका इलाज कोरोना केयर सेंटर बांसवाड़ा में हुआ. दोनों के कोरोना को हराकर सकुशल घर लौटने पर गांव में खुशी का माहौल नजर आया. दोनों लोग जैसे ही वाहन से नीचे उतरे उनके परिजनों और ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर फूलों से स्वागत किया.
अब तक लिए गए 7 हजार 995 सैम्पल में से 5 हजार 794 निगेटिव, 154 पॉजिटिव और 1 हजार 809 प्रक्रियाधीन-
सीएमएचओ डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि संदेहास्पद व्यक्तियों और कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए व्यक्तियों में से जिले में अब तक कुल 7 हजार 995 सैम्पल लिए गए हैं. इनमें से 5 हजार 794 की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में अब तक कुल 154 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पॉजिटिव पाए गए हैं.
बता दें कि 1 हजार 809 सैम्पल जांच के लिए एस.एन. मेडिकल कॉलेज जोधपुर भिजवाए गए हैं. बुधवार को प्राप्त रिपोर्ट में पूर्व में कोरोना पॉजिटिव सांथू निवासी व्यक्ति की दोबारा जांच के लिए भेजे गये सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. कोरोना पॉजिटिव आए लोगों की रिपीट जांच में कुल 11 लोगों की दोबारा जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है.
विभाग की 588 टीमों ने 9 हजार से अधिक घरों का किया सर्वे-