राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: 3 पंचायत समितियों में सुबह 11 बजे तक हुआ 32 प्रतिशत मतदान

जालोर में पंचायती राज चुनाव के पहले चरण में तीन पंचायत समितियों में मतदान करवाया जा रहा है. सुबह 11 बजे तक 32 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं, जैसे जैसे धूप निकल रही है, वैसे-वैसे मतदान करने के लिए लोगों की भीड़ भी बढ़ती जा रही है.

By

Published : Nov 23, 2020, 12:20 PM IST

Jalore News, Voting in Jalore, पंचायती राज चुनाव, पंचायत समितियां
जालोर में मतदान जारी

जालोर.राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा कार्यक्रम के अनुसार आज पहले चरण में जिले की तीन पंचायत समितियों में चुनाव करवाए जा रहे हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जिले में प्रथम चरण के दौरान जालोर, आहोर और सायला पंचायत समिति क्षेत्र में सुबह 7:30 बजे से मतदान शुरू हुआ. तीनों पंचायत समिति क्षेत्रों में 4 लाख 95 हजार 328 मतदाता हैं.

पढ़ें:नागौर जिले के 4 पंचायत समितियों में मतदान शुरू, कोरोना गाइडलाइन की पालना अनिवार्य

कोरोना के लगातार बढ़ रहे मरीजों को के मद्देनजर हर बूथ पर मतदाताओं को हाथ सैनिटाइर करने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग रखने और गोल घेरे में खड़े रहकर मास्क लगाकर वाेट देने की व्यवस्था की गई है. उन्होंने बताया कि सुबह 7.30 बजे से लेकर 11 बजे तक 32 प्रतिशत मतदान हुआ है.

पढ़ें:जयपुर: शिप्रापथ इलाके में रात्रि कर्फ्यू के पहले दिन दिखी लोगों की लापरवाही, पुलिस ने की समझाइश

धूप के साथ बूथ केंद्रों पर बढ़ रही मतदाताओं की भीड़
जिले में जालोर, सायला व आहोर क्षेत्र में चुनाव सुबह 7.30 बजे शुरू हो गए थे, लेकिन ठंड ज्यादा होने के कारण लोग मतदान करने के लिए घरों से कम निकले थे. लेकिन अब जैसे-जैसे धूप निकल रही है, वैसे-वैसे मतदाताओं की भीड़ बूथ केंद्रों पर बढ़ती जा रही है.

1. जालोर पंचायत समिति
कुल वोटर-123832
बूथों की संख्या 167
संवेदनशील बूथ 14

2.सायला पंचायत समिति
कुल वोटर-196858
बूथों की संख्या 273
संवेदनशील बूथ 13

3. सायला पंचायत समिति
कुल वोटर-174368
बूथों की संख्या-258
संवेदनशील बूथ-11

ABOUT THE AUTHOR

...view details