रानीवाड़ा (जालोर).रानीवाड़ा उपखंड के रूपावटी चेक पोस्ट पर दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. यहां अब तक 3,530 निजी वाहनों और 7 सरकारी वाहनों से 31,680 प्रवासी पहुंच चुके हैं.
रानीवाड़ा पहुंचे 31,680 प्रवासी इस पर रूपावटी चैक पोस्ट पर तैनात व्याख्याता मनोहर मीणा ने बताया कि जिले के एंट्री प्वाइंट रूपावटी चेक पोस्ट पर अभी भी बाहरी राज्यों से प्रवासियों और श्रमिकों के आने का सिलसिला जारी है. यह प्रवासी सरकारी और निजी वाहनों से क्षेत्र में पहुंचे रहे है. वहीं अब तक महाराष्ट्र से 7877, कर्नाटक से 2767, आंध्र प्रदेश से 787, मध्यप्रदेश से 57, गोवा से 146, तेलंगाना से 2418, तमिलनाडु से 6139, पश्चिम बंगाल से 4, केरल से 71, छतीसगढ़ से 4 और पुडुचेरी से 45 प्रवासी और श्रमिक पहुंच चुके हैं.
ये पढ़ें-जालोर: भीनमाल में 2 कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने, इलाके में कर्फ्यू
वहीं प्रशासन एक-एक श्रमिक को थर्मल स्क्रीनिंग और रजिस्ट्रेशन करने के बाद ही जिले में प्रवेश दे रहा है. वहीं स्क्रीनिंग में संदेह होने पर उनकी कोरोना जांच सैंपल लेने की प्रक्रिया भी जारी है. इसके बाद इन सभी प्रवासियों को होम क्वॉरेंटाइन कर सरकार के जारी गाइड लाइन के अनुसार लॉकडाउन का पूरा पालन करवाया जा रहा है. इसी के साथ सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ-साथ मास्क लगाने के लिए भी पाबंद किया जा रहा है.
ये पढ़ें-SPECIAL : 15 सालों से पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं सराचंद गांव के लोग
इस पर उप जिला कलेक्टर अग्रवाल ने बताया कि उपखंड क्षेत्र में मजदूरी के लिए आए प्रवासी मजदूरों को लॉकडाउन होने से घर वापसी का अवसर नहीं मिला, जिससे सभी श्रमिक रानीवाड़ा क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर रुके हुए थे. जिन्हें वाहनों से उनके नियत स्थान पर भेजा गया है.