भीनमाल (जालोर).जिले में टीडी के हमले ने किसानों की नींद उड़ा रखी है. अबतक जिले में करीब 300 से ज्यादा गांवों में लाखों हेक्टेयर फसल टिड्डी दल चट कर चुका है. दो बार नेहड़ क्षेत्र में बाड़मेर सीमा से टिड्डी दल ने हमला किया, उसके बाद गुजरात की तरफ चला गया. इसी बीच 24 दिसंबर को टिड्डी ने फिर से गुजरात की सीमा से सांचौर क्षेत्र में प्रवेश किया.
पिछले 9 दिनों से टिड्डी दल ने अलग-अलग समूह में होते हुए जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र में करीब 300 से ज्यादा गांवों को अबतक नुकसान पहुंचा चुका है. सबसे ज्यादा सांचौर और चितलवाना के क्षेत्र में फसलों को नुकसान पहुंचाया है. सांचौर उपखंड क्षेत्र के 98 और चितलवाना उपखंड के 72 गांव चपेट में आये हैं. इसके बाद रानीवाड़ा, भीनमाल, सायला क्षेत्र में भारी नुकसान पहुंचाया है. अब भी क्षेत्र में टिड्डी का खतरा किसानों के खेतों में मंडरा रहा है.
ये पढ़ेंःExclusive: शुद्ध और सही खाद्य के लिए सरकार प्रतिबद्ध: रमेश चंद्र मीणा
प्रशासन के बचाव अभियान असफल, किसान हुए बर्बाद
टिड्डी दल खत्म करने को लेकर प्रशासन ने किसानों से सहयोग लेकर अभियान चलाया. अभियान पूरी तरह असफल रहे हैं. जानकारी के अनुसार टिड्डियों की तादाद ज्यादा होने प्रशासन किसानों की कोई मदद नहीं कर पा रहा है. जिसके चलते किसानों की फसल चौपट हो गई है. जिससे किसान काफी परेशान है.