जालोर. जिले में प्रवासियों के साथ कोरोना ने दस्तक दे दी थी. उसके बाद लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ रहे थे, लेकिन शनिवार को जिले में एक भी पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया था. उसके बाद रविवार का दिन भी जिले के लिए सुकून भरा रहा. जिले में रविवार को 300 सैम्पल की रिपोर्ट आई. जिसमें से 297 की रिपोर्ट निगेटिव और 1 महिला सहित 3 कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि जिले में आए हुए प्रवासियों को क्वॉरेंटाइन कर उनके स्वास्थ्य पर विशेष नजर रखी जा रही है. ब्लॉक और पीएचसी स्तर से संदिग्ध व्यक्ति और कोरोना संक्रमित पाए गए लोगों के सम्पर्क में आने वाले लोगों के नियमित सैम्पल लिये जा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि रविवार को 1 हरीपुरा, ग्रा.पं. हाडेचा उपखण्ड चितलवाना निवासी महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. इसके अलावा एक जसवन्तपुरा के थुर और एक आहोर के वागोतरा में कोरोना पॉजिटिव सामने आए है. ऐसे में इन तीनों गांवों में कर्फ्यू लगा दिया. इसके अलावा संक्रमित लोगों, परिजनों और सम्पर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन कर सैम्पलिंग की जा रही है.