राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: भीनमाल के जेरण गांव में ग्रामीणों की सतर्कता से पकड़े गए 3 बदमाश, पुलिस कर रही पूछताछ - शांतिभंग का आरोप

जालोर के भीनमाल क्षेत्र के जेरण गांव में ग्रामीणों की सतर्कता के चलते 3 बदमाशों को पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई है. बताया जा रहा है कि चोरों का एक गिरोह चोरी के मकसद से गांव में घूम रहा था. ग्रामीणों ने इस गिरोह के बदमाशों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. पुलिस ने इन्हें शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है.

Bhinmal Jalore News, पकड़े गए बदमाश
भीनमाल के जेरण गांव में पकड़े गए 3 बदमाश

By

Published : Jun 19, 2020, 5:23 PM IST

भीनमाल (जालोर). जिले भीनमाल क्षेत्र के जेरण गांव में ग्रामीणों की सतर्कता शातिर बदमाशों पर भारी पड़ गई. इसके चलते गांव में बुधवार रात चोरी नहीं हुई और बदमाश ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गए. ग्रामीणों ने 3 बदमाशों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि, इस दौरान 2 बदमाश रात के वक्त अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले.

बताया जा रहा है कि जेरण गांव में चोरों का एक गिरोह चोरी के मकसद से घूम रहा था. लेकिन, ग्रामीणों की सतर्कता के चलते चोर गिरोह के सदस्यों को पकड़ने में पुलिस में कामयाबी हासिल कर ली. इसके बाद पुलिस मामले की जांच करते हुए पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर ही है. ये बदमाश किसी बड़े गिरोह के सदस्य भी हो सकते हैं और इनसे चोरी की कई वारदातों का खुलासा हो सकता है.

पढ़ें:नवजात घड़ियालों से चहक उठा चंबल नदी का तट, पहली बार हजारों की संख्या में लिया जन्म

हेड कांस्टेबल भरत सिंह भाटी ने बताया कि जेरण गांव में संदिग्ध अवस्था में घूम रहे गुजरात के धानेरा निवासी जावेद (पुत्र-बचन शाह), शैतान सिंह (पुत्र-बंशी सिंह राजपूत) और वहाजी भाई (पुत्र-गमनभाई देवासी) को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वहीं, किरण पंचाल और राजूभाई भील गिरफ्त में नहीं आ सके हैं. पुलिस की पूछताछ में संदिग्धों ने किरण और राजू भील की ओर से वाहन को किराए पर ले आने की बात स्वीकारी है. इन गिरोह के कब्जे से एक इको वाहन भी बरामद किया गया.

जेरण गांव में हो सकती थी बड़ी वारदात
भीनमाल क्षेत्र के जेरण गांव में ग्रामीणों की निगरानी के चलते बदमाश पकड़ में आए हैं. माना जा रहा है कि अगर ये बच निकलते तो क्षेत्र में बड़ी वारदात को हो सकती थी. वहीं, पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है. संभावना है कि ये किसी बड़े गिरोह के सदस्य हैं और इनसे चोरी की कई वारदातों का खुलासा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details