राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः खेत में काम कर रहे 3 किसानों की करंट लगने से मौत, 2 गंभीर झुलसे - 3 किसानों की मौत

जालोर के चितलवाना उपखंड के सुराचंद गांव में मंगलवार शाम को खेत में कार्य करते समय करंट लगने से 3 किसानों की मौत हो गई. जबकि 2 किसान गंभीर घायल हो गए. घटना की जानकारी के बाद प्रशासनिक और डिस्कॉम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया.

jalore news, etv bharat hindi news
3 किसानों की करंट लगने से हुई मौत

By

Published : Sep 16, 2020, 6:42 AM IST

जालोर.जिले के चितलवाना उपखंड क्षेत्र के सुराचंद जीएसएस से जुड़े एक फीडर पर एलटी तार के संपर्क में आने से 5 किसानों के करंट आ गए. जिसमें से 3 किसानों की मौत हो गई, जबकि 2 किसान गंभीर घायल हो गए. जानकारी के अनुसार नारायणपुरा सुराचंद सरहद पर चीमा राम पुत्र खिया राम मेघवाल के खेत में 5 किसान जमीन समतल करने का कार्य कर रहे थे. इस दौरान उस जमीन के ऊपर से गुजर रही एलटी की लाइन की तार को ऊपर करने के लिए पोल खड़ा कर रहे थे.

इस दौरान शटडाउन नहीं होने के चलते 5 किसानों के करंट लग गया. घटना की जानकारी के बाद पास में मौजूद लोगों ने करंट से छुड़वाकर निजी वाहन से सांचोर लेकर गए. जहां पर निजी अस्पताल में 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि 2 लोगों को गंभीर घायल अवस्था में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया. डीवाईएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि खेत में काम करते समय करंट प्रवाहित होने से चीमा राम पुत्र खिया राम मेघवाल, धनाराम पुत्र गुला राम मेघवाल और फुइया राम मेघवाल की मौत हो गई है. जबकि गोरखा राम पुत्र राणा राम माली व खेताराम पुत्र खुमा राम मेघवाल गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती है.

पढ़ेंःबांसवाड़ा: पति के साथ खेत पर जा रही महिला तालाब में फिसली, मौत

सभी कार्यक्रम निरस्त करके पीड़ित परिवारों से मिलेंगे वनमंत्री

जिले के सांचौर विधायक और वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई के गृह विधानसभा क्षेत्र में एक हादसे में 3 किसानों की मौत हो गई थी. इस घटना की जानकारी के बाद वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई जयपुर से सांचौर के लिए निकल गए. उनके निजी सचिव ने बताया कि मंत्री बिश्नोई मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details