जालोर.जिले के चितलवाना उपखंड क्षेत्र के सुराचंद जीएसएस से जुड़े एक फीडर पर एलटी तार के संपर्क में आने से 5 किसानों के करंट आ गए. जिसमें से 3 किसानों की मौत हो गई, जबकि 2 किसान गंभीर घायल हो गए. जानकारी के अनुसार नारायणपुरा सुराचंद सरहद पर चीमा राम पुत्र खिया राम मेघवाल के खेत में 5 किसान जमीन समतल करने का कार्य कर रहे थे. इस दौरान उस जमीन के ऊपर से गुजर रही एलटी की लाइन की तार को ऊपर करने के लिए पोल खड़ा कर रहे थे.
इस दौरान शटडाउन नहीं होने के चलते 5 किसानों के करंट लग गया. घटना की जानकारी के बाद पास में मौजूद लोगों ने करंट से छुड़वाकर निजी वाहन से सांचोर लेकर गए. जहां पर निजी अस्पताल में 3 लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि 2 लोगों को गंभीर घायल अवस्था में भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया. डीवाईएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि खेत में काम करते समय करंट प्रवाहित होने से चीमा राम पुत्र खिया राम मेघवाल, धनाराम पुत्र गुला राम मेघवाल और फुइया राम मेघवाल की मौत हो गई है. जबकि गोरखा राम पुत्र राणा राम माली व खेताराम पुत्र खुमा राम मेघवाल गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती है.