राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः अवैध बजरी खनन करते एक लोडर सहित 3 डंपर जब्त

जालोर में अवैध बजरी खनन की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में आहोर थानाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए एक लोडर और 3 डंपर जब्त किए हैं.

अवैध बजरी खनन न्यूज, Illegal Gravel Mining News

By

Published : Oct 7, 2019, 5:47 PM IST

आहोर (जालोर).जिले में अवैध बजरी खनन की रोकथाम के लिए जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष के निर्देशानुसार अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, आहोर थानाधिकारी घेवर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जवाई नदी के पचानवा गांव के नाके के पास से एक लोडर और 3 डंपर जब्त किए हैं.

अवैध बजरी खनन करते एक लोडर सहित 3 डंपर जब्त

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात जवाई नदी के पचानवा गांव के नाके के पास से अवैध रूप से बजरी खनन हो रहा था. जिस पर उम्मेदपुर पुलिस चौकी से एएसआई राजेश कुमार मय जाब्ता सहित जवाई नदी में मौके पर पहुंचकर अवैध रूप से बजरी खनन कर रहे एक लोडर और 3 डंपर को जब्त कर लिया.

पढ़ें- 6500 बच्चों ने धरा 'बापू' का रूप, मानव श्रृंखला से भारत का नक्शा भी बनाया, सीएम गहलोत की मौजूदगी में बने 4 रिकॉर्ड

वहीं, पुलिस की ओर से जब्त की गई वाहनों को उम्मेदपुर चौकी लाया गया और इनकी सूचना खनन विभाग को दी गई. बता दें कि इस कार्रवाई में उम्मेदपुर चौकी से एएसआई राजेश कुमार और कांस्टेबल गोगराज, भागीरथ विश्नोई मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details