जालोर.जिले में पिछले एक सप्ताह में आज सबसे ज्यादा कोरोना के 3 नए मरीज सामने आए है. जिसके बाद अब जिले में कोरोना के 1316 मरीज हो गए है. जिसमें से 8 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है.
वहीं शुक्रवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को प्रकियाधीन सेम्पल में से 636 की रिपोर्ट प्राप्त हुई. जिसमें 2 जालोर शहर व 1 भीनमाल निवासी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि 627 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव व 6 लोगों की रिपोर्ट रिजेक्ट हो गई.
सीएमएचओ डॉ. गजेंद्र सिंह देवल ने बताया कि संभावित व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आये व्यक्तियों में से जिले में अब तक कुल 71 हज़ार 717 सेम्पल लिये गये है. इनमें से 67889 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिले में अब तक कुल 1316 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गए है.
पढ़ें : प्रदेश में कोई भूखा नहीं सोए, इसके लिए शुरू की गई इंदिरा रसोई: वन मंत्री सुखराम बिश्नोई
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 3 व्यक्ति कोरोना को हरा कर स्वस्थ्य हो चुके है. जिसके बाद अब वर्तमान में जालोर जिले में 35 कोरोना एक्टिव केस है. जिनका चिकित्सकीय देखभाल में उपचार किया जा रहा है. शुक्रवार को जिले में 537 चिकित्सा टीमों द्वारा 9 हजार 785 घरों का सर्वे कर 23 हजार 595 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है.