रानीवाड़ा (जालोर). जिले के करड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के चाटवाड़ा गांव में बदमाशों की ओर से एक महिला के साथ बेहरमी से मारपीट करने के मामले में करड़ा पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थाना अधिकारी अवधेश सांदु और एएसआई मोटाराम की टीम की ओर से जयपुर आने वाली बसों की निगरानी की जा रही थी.
इसी के तहत भीनमाल बस स्टैंड पर आरोपी वणधर निवासी छैल सिंह पुत्र बलवंत सिंह, पृथ्वी सिंह और चाटवाड़ा निवासी जोगाराम चौधरी को पुलिस की ओर से गिरफ्तार किया गया है. जबकि घटना का मुख्य आरोपी बलवत सिंह अभी भी फरार है. वहीं, गिरफ्तार तीनों आरोपी भीनमाल से बस में सवार होकर जयपुर जाने वाले थे.
यह था मामला