राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रानीवाड़ा में महिला के साथ मारपीट के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, चाटवाड़ा में हुई थी महिला के साथ मारपीट - रानीवाड़ा में महिला के साथ मारपीट मामला

जालोर में रानीवाड़ा के चाटवाड़ा गांव में बदमाशों की ओर से एक महिला के साथ मारपीट करने के मामले में करड़ा पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इसी मामले में शामिल मुख्य आरोपी को पुलिस की ओर से तलाश की जा रही है.

assaulting woman in raniwara of jalore
महिला के साथ मारपीट मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 12, 2021, 10:46 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). जिले के करड़ा पुलिस थाना क्षेत्र के चाटवाड़ा गांव में बदमाशों की ओर से एक महिला के साथ बेहरमी से मारपीट करने के मामले में करड़ा पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. थाना अधिकारी अवधेश सांदु और एएसआई मोटाराम की टीम की ओर से जयपुर आने वाली बसों की निगरानी की जा रही थी.

इसी के तहत भीनमाल बस स्टैंड पर आरोपी वणधर निवासी छैल सिंह पुत्र बलवंत सिंह, पृथ्वी सिंह और चाटवाड़ा निवासी जोगाराम चौधरी को पुलिस की ओर से गिरफ्तार किया गया है. जबकि घटना का मुख्य आरोपी बलवत सिंह अभी भी फरार है. वहीं, गिरफ्तार तीनों आरोपी भीनमाल से बस में सवार होकर जयपुर जाने वाले थे.

यह था मामला

जानकारी अनुसार 29 दिसंबर को करड़ा थाना में चाटवाड़ा निवासी एक महिला ने वणधर निवासी बलवंत सिह और उनके तीन पुत्र बगत सिंह, छैल सिंह, पृथ्वी सिंह और चाटवाड़ा निवासी जोगाराम चौधरी पर मारपीट का मामला दर्ज करवाया था.

पढ़े:लड़की के चक्कर में टैक्सी ड्राइवर को गंवाई पड़ी जान, हत्यारोपी पति-पत्नी गिरफ्तार

इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस पिछले दस दिन से बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर सूचना के आधार पर दबिश दे रही थी. वहीं, एक आरोपी बगद सिंह को सात दिन पहले वणधर से गिरफ्तार किया गया था. ऐसे में अब पुलिस को अभी भी मुख्य आरोपी बलवंत सिह की तलाश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details