भीनमाल (जालोर).यूथ फॉर नेशन संस्था द्वारा रक्त वीरों का सम्मान समारोह दादेली वावड़ी पर आयोजित हुआ. संस्था के मीडिया प्रभारी दिनेश भट्ट ने बताया कि 288 रक्त वीरों का सम्मान किया गया. इसमें पांच महिलायो का भी सम्मान रेखा देवी नामा पिंटू देवी सोनी उषा देवी सोनी मफी देवी देवासी संगीता बिश्नोई रक्त वीरंगनाओं का भी सम्मान किया गया.
भीनमाल के सभी हॉस्पिटल के डॉक्टर द्वारा इन रक्त वीरों का सम्मान किया गया. जिसमे डॉक्टर भूपेंद्र चौधरी, डॉक्टर मोहम्मद आरिफ, डॉक्टर बाबूलाल चौधरी, डॉक्टर पाचांराम चौधरी, डॉ. अंकेश जी चौधरी, डॉ. रमेश जी देवासी, हिमंत शर्मा, डॉ. रतन पटेल समाजसेवी छतरा राम सुंदेशा, भरत सिंह भोजानी, विजय सिंह राव, शिवनारायण, रक्त वीर संस्था लाल बूंद जिंदगी की जोधपुर से संजय भाई गोदारा मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें:सुरक्षा में सेंध! पपला को ले जा रही पुलिस के घेरे में घुसी हरियाणों के बदमाशों की 3 गाड़ियां, फिर...
वहीं, रक्त सेवा दल सायला से नवनीतभाई दवे, श्रीराम फाउंडेशन बाकरा से मुकेश भाई सुथार, सहयोग ग्रुप से राहुल भाई भोजक, रक्त कोष भीनमाल से भजन माजूं, श्रीराम सेना से शैतान सिंह भाटी, हितकारी सेवा संस्थान से प्रकाश सुंदेशा ,जालौर ब्लड डोनर ग्रुप नीतेश भटनागर व मेक वे फॉर पुअर पीपल्स, राय गुर फ्रेंड क्लब नून, यूथ फॉर नेशन के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे.