राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर में 20 दिनों बाद आई राहत की खबर, 25 लोगों ने दी कोरोना को मात - राजस्थान में कोरोना अपडेट

जालोर में कोरोना वायरस से संक्रमित 154 लोगों में से 25 लोग मंगलवार को कोरोना को मात देकर अपने घर पहुंच गए हैं, जबकि 2 संक्रमित लोगों की मौत इस बीमारी से हुई है. वहीं जिले में अब तक 6 हजार 928 संदिग्ध लोगों के सैम्पल लिए गए हैं. जिसमें से 5 हजार 360 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 1405 सैम्पल प्रक्रियाधीन हैं.

people defeat corona, कोरोना पॉजिटिव लोगों ने दी मात
कोरोना पॉजिटिव लोगों ने दी मात

By

Published : May 26, 2020, 10:41 PM IST

जालोर. जिले में बीते 6 मई को कोरोना संक्रमित का पहला मामला सामने आया था. जिसके बाद जिले में लगातार पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं, लेकिन 20 दिन बाद मंगलवार को जिले के लिए कोरोना को लेकर राहत भरी खबर आई है.

जिले में संक्रमित 154 लोगों में से 25 लोग कोरोना को हराकर वापस अपने घर पहुंचे हैं. जिनमें से 5 को एमडीएम जोधपुर, 1 एमजीएच जोधपुर और 19 लोगों को कोविड केयर सेंटर भैंसवाड़ा से रिपीट कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है.

पढ़ेंःकोरोना संकट के दौरान भारत निर्माण में पत्रकारिता की भूमिका पर वेबीनार, राज्यपाल ने किया संबोधित

वर्तमान में 127 कोरोना संक्रमित लोगों में से 125 को कोविड केयर सेंटर भैंसवाडा और 2 का जिला अस्पताल जालोर में चिकित्सीय देखभाल में उपचार किया जा रहा है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि मंगलवार को जिले में 637 संदिग्ध लोगों के सैम्पल की रिपोर्ट आई थी. जिसमें 636 नेगेटिव और 1 डूंगरी रानीवाड़ा निवासी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

डॉ. देवल ने बताया कि संदेहास्पद व्यक्तियों और कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए व्यक्तियों में से जिले में अब तक कुल 6 हजार 928 सैम्पल लिए गए हैं, इनमें से 5 हजार 360 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में अब तक कुल 154 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसमें दो लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 1405 सैम्पल प्रक्रियाधीन हैं. कोरोना पॉजिटिव आए लोगों की रिपीट जांच में 10 लोगों की द्वितीय जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है.

पढ़ेंःबड़ी राहत: लॉकडाउन में शादी समारोह के लिए अब अनुमति की जरूरत नहीं...SDM को देनी होगी केवल सूचना

मंगलवार को हुआ 8 हजार से अधिक घरों का सर्वे

सीएमएचओ डॉ. देवल ने बताया कि कोरोना संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने में चिकित्सा विभाग के कार्मिक तत्परता से जुटे हुए है. विभाग की टीमों द्वारा कंटेनमेंट जोन में घर-घर जाकर सर्वे कर आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है. मंगलवार को जिले में 576 टीमों द्वारा 8 हजार 777 घरों का सर्वे कर 39 हजार 897 से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details