जालोर.जिले के सांचोर से निकल रहे नेशनल हाईवे 68 के किनारे पनपे अवैध बायो डीजल के कारोबार पर प्रशासन ने नकेल कसनी शुरू कर दी है. आज चितलवाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के वीरावा गांव की सरहद में सांचोर वृताधिकारी वीरेंद्रसिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए अवैध बायो डीजल से भरा हुआ टैंकर जब्त किया है, जबकि चालक मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार बाड़मेर रसद विभाग की टीम ने अवैध बायो डीजल से भरे हुए टैंकर का पीछा कर रही थी, तो चालक ने टैंकर को भगाते हुए जालोर जिले में प्रवेश कर लिया.
बाड़मेर रसद विभाग की टीम ने चितलवाना एसडीएम दुदाराम हुड्डा और सांचोर वृताधिकारी विरेन्द्रसिंह को सूचना दी तो पुलिस ने नाकाबंदी करते हुए टैंकर को जब्त कर लिया है. टैंकर में 23200 लीटर अवैध बायो डीजल भरा हुआ था. चालक टैंकर को छोड़कर मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस टैंकर के मालिक और चालक के बारे में तलाश कर रही है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी सांचौर और चितलवाना पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर क्षेत्र में अवैध बायो डीजल के पंप की शिकायत की थी. उसके बाद कुछ दिन तक अवैध पंप संचालक भूमिगत हो गए, लेकिन अब धीरे धीरे अवैध रूप से परिवहन करना और बेचना शुरू कर दिया है.