राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर में मंगलवार को निकले 23 नए कोरोना संक्रमित, आंकड़ा पहुंचा 3860 तक - Jalore Latest News

जालोर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा नया रिकॉर्ड बनाता जा रहा है. संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3860 तक पहुंच गया है. मंगलवार को जिले में 23 नए कोरोना पॉजिटिव की पहचान हुई है. अब तक जिले में 119291 सैंपल लिए गए है. जिसमें से 112473 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

Jalore news, Jalore Corona News
जालोर में मंगलवार को निकले 23 नए कोरोना संक्रमित

By

Published : Oct 28, 2020, 1:52 AM IST

जालोर. जिले में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. आंकड़ा 3860 तक पहुंच गया है. जालोर के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि प्राप्त रिपोर्ट में प्रक्रीयाधीन सैंपलों में से 268 की रिपोर्ट प्राप्त हुई. जिसमें जिले में नये 23 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले है.

जिसमें 14 जालोर शहर, 5 सांकरणा, 1 सियाणा, 2 रानीवाड़ा और 1 सायला निवासी व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संभावित व्यक्तियों और कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आये व्यक्तियों में से जिले में अब तक कुल 1 लाख 19 हजार 291 सैंपल लिये गये है. इनमें से 1 लाख 12 हजार 473 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में अब तक कुल 3860 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पाॅजिटिव पाये गये है.

पढ़ेंःशहरभर में नुक्कड़ नाटक और कला जत्था रथों से लोगों को किया जाएगा जागरूक

कंटेटमेंट जोन में विभाग की टीमों द्वारा की जा रही है स्क्रीनिंग

स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा कंटेनमेंट जोन में घर-घर जाकर सर्वे कर आमजन को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है. मंगलवार को जिले में 534 चिकित्सा टीमों द्वारा 9 हजार 513 घरों का सर्वे कर 23 हजार 157 लोगों की स्क्रीनिंग की गई. वहीं जिले में कोरोना पाॅजिटिव पाये गये क्षेत्रों में विभाग की टीमों द्वारा पुन गहनता से स्क्रीनिंग कर संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये लोगों के सैम्पल जांच के लिए भिजवाये जा रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details