राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः कोरोना के 11 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा 222 - Jalore Corona Update

जालोर जिले में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. जिले में आंकड़ा बढ़कर 222 तक पहुंच गया है. चिकित्सा विभाग की ओर से अब तक 21901 सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से 19 हजार 483 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 1153 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है.

Jalore Corona Update,  Jalore news
जालोर कोरोना अपडेट

By

Published : Jun 21, 2020, 3:39 AM IST

जालोर.जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को जिले में 11 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. ऐसे में अब जिले में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 222 तक पहुंच गया है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गजेंद्र सिंह देवल ने बताया, कि जिले में शनिवार सुबह 324 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें 5 पाॅजिटिव और 319 नेगेटिव की सूचना प्राप्त हुई थी. उसके बाद शनिवार देर रात को जोधपुर के एसएन मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में 6 कोरोना पॉजिटिव आए हैं, जिसके बाद जिले में अब 222 मामले हो गए हैं.

पढ़ें-COVID-19: प्रदेश में 381 रिकॉर्ड कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 14,537 पर

देवल ने बताया कि शनिवार सुबह की रिपोर्ट में रामसीन में 4, जसवंतपुरा और भीनमाल में एक-एक मामला सामने आया था, जबकि रात को आई रिपोर्ट में भीनमाल तहसील के निंबावास में एक, रेवतड़ा में 2, एक तीखी में और पाणवा में 2 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. सीएमएचओ ने बताया कि संदेहास्पद व्यक्तियों और कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों में से जिले में अबतक कुल 21901 सैंपल लिए गए हैं. इनमें से 19483 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है.

सीएमएचओ ने बताया कि जिले में अबतक कुल 222 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पाॅजिटिव पाए गए हैं. वहीं 1153 सैम्पल जांच हेतु प्रक्रियाधीन है. उन्होंने बताया कि शनिवार को जिले में 565 टीमों की ओर से 8 हजार 211 घरों का सर्वे कर 29 हजार 43 लोगों की स्क्रीनिंग की गई. वहीं जिले में कोरोना पाॅजिटिव पाए गए क्षेत्रों में विभाग की टीमों की ओर से वापस गहनता से स्क्रीनिंग कर संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन कर उनके सैंपल जांच के लिए भिजवाए जा रहे हैं.

जिले में अब 50 एक्टिव केस

जालोर में अबतक 222 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से संक्रमित हुए थे, जिनमें से 170 व्यक्ति कोरोना को मात दे स्वस्थ्य हो गए हैं. वर्तमान में जिले में 50 एक्टिव केस हैं, जिनकी देखभाल चिकित्सा विभाग की ओर से की जा रही है.

प्रदेश का कुल आंकड़ा

राजस्थान में शनिवार को 381 रिकॉर्ड कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने हैं. जिसके बाद प्रदेश में कोरोना का आकड़ा 14,537 पर पहुंच गया है. इसके साथ ही 4 मरीजों की मौत पिछले 24 घंटों में दर्ज की गई है और कुल मौत का आंकड़ा 337 पर पहुंच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details