जालोर.जिले में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को जिले में 11 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. ऐसे में अब जिले में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 222 तक पहुंच गया है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गजेंद्र सिंह देवल ने बताया, कि जिले में शनिवार सुबह 324 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिनमें 5 पाॅजिटिव और 319 नेगेटिव की सूचना प्राप्त हुई थी. उसके बाद शनिवार देर रात को जोधपुर के एसएन मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट में 6 कोरोना पॉजिटिव आए हैं, जिसके बाद जिले में अब 222 मामले हो गए हैं.
पढ़ें-COVID-19: प्रदेश में 381 रिकॉर्ड कोरोना पॉजिटिव केस आए सामने, कुल आंकड़ा पहुंचा 14,537 पर
देवल ने बताया कि शनिवार सुबह की रिपोर्ट में रामसीन में 4, जसवंतपुरा और भीनमाल में एक-एक मामला सामने आया था, जबकि रात को आई रिपोर्ट में भीनमाल तहसील के निंबावास में एक, रेवतड़ा में 2, एक तीखी में और पाणवा में 2 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. सीएमएचओ ने बताया कि संदेहास्पद व्यक्तियों और कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों में से जिले में अबतक कुल 21901 सैंपल लिए गए हैं. इनमें से 19483 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है.