राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर में 21 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, आंकड़ा पहुंचा 948 के पार - Corona cases in Jalore

जालोर जिले में मंगलवार देर रात तक 366 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई. 21 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इससे साथ ही जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 948 हो गई है.

Corona cases in Jalore, जालोर न्यूज़
जालोर में मिले नए कोरोना संक्रमित

By

Published : Jul 22, 2020, 3:03 AM IST

जालोर.जिले में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. आंकड़ा 948 तक पहुंच गया है, जिसके कारण हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं. मंगलवार देर रात तक 366 की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें 21 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए और 342 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. साथ ही 3 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं.

पढ़ें:राजस्थान SOG की बड़ी कार्रवाई, हवाला के सवा करोड़ रुपए के साथ 3 गिरफ्तार

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव आए लोगों में से 7 सांचोर, 1 गोलासन, 1 रंगाला, 1 खेड़ा बोरटा, 1 लुणावास, 1 पालड़ी देवड़ा, 1 भीनमाल, 1 भागल सेफ्टा, 7 सियाणा निवासी हैं. कोरोना पाॅजिटिव मिले व्यक्तियों के निवास स्थान के आस-पास कंटेनमेंट जोन घोषित कर फौरान कार्रवाई करने के साथ ही मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग और सैंपलिंग कार्य शुरू कर दिया गया है.

पढ़ें:सीएम गहलोत का दावा, बागी विधायकों में से भी 5-6 विधायक देंगे हमें वोट

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि कोरोना संदिग्धों और कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों में से जिले में अब तक 49,438 सैंपल लिए गए हैं. इनमें से 46,338 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. जिले में अब तक कुल 948 व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं. इसमें से 4 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है और 539 सैंपल जांच के लिए प्रक्रियाधीन है. फिलहाल जिले में कोरोना के 262 एक्टिव केस हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है. मंगलवार को जिले में 521 चिकित्सा टीमों द्वारा 8 हजार 462 घरों का सर्वे कर 22,369 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है.

राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 31,373

राजस्थान में मंगलवार को 983 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 9 मरीजों का मौत मंगलवार को हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 31,373 पर पहुंच गई है. साथ ही कोरोना से मरने वालों का आकंड़ा 577 पर पहुंच गया है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 12,70,376 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. प्रदेश में अब तक 22,744 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 21938 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 8,052 एक्टिव केस हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details