जालोर.जिले के सांचोर जेल में कोरोना का ब्लास्ट हो गया. एक साथ 20 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वहीं, शुक्रवार को जिले में कोरोना के 56 नए पॉजिटिव की पहचान हुई थी. जिसमें से 20 सांचोर जेल के कैदी थे.
सीएमएचओ डॉ. गजेंद्र सिंह देवल ने बताया कि शुक्रवार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को कोरोना जांच लेब से प्राप्त रिपोर्ट में प्रक्रियाधीन सैम्पलों में से 332 की रिपोर्ट प्राप्त हुई. जिसमें जिले में नए 56 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए. उन्होंने बताया कि प्राप्त रिपोर्ट में 20 जालोर शहर, 2 भीनमाल, 3 बागरा, 21 सांचोर, 4 पंचोटा, 1 पहाड़पुरा, 1 बावतरा, 1 रेवतड़ा, 1 सरनाऊ, 1 सेड़वा चितलवाना और 1 सियाणा निवासी व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.