राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः कुएं में गिरी गाय को बचाने उतरे 2 युवकों की मौत - 2 युवकों की मौत

जालोर जिले के उपखंड क्षेत्र के डोरडा गांव में कुएं में गिरी गाय को बचाने के लिए कुएं में उतरे 2 युवकों की डूबने से मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद जसवंतपुरा उपखंड अधिकारी शैलेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे और एसडीआरएफ की घटना से अवगत कराया. जिस पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवकों के शवों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला.

jalore news, etv bharat hindi news
गाय को बचाने उतरे 2 युवकों की मौत

By

Published : Aug 16, 2020, 6:13 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). जिले के उपखंड क्षेत्र के डोरडा गांव में कुएं में गिरी गाय को बचाने के लिए कुएं में उतरे 2 युवकों की डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही जसवंतपुरा उपखंड अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, रानीवाड़ा पुलिस उप अधीक्षक रतनलाल और जसवंतपुरा पुलिस थानाधिकारी साबिर मोहम्मद मौके पर पहुंचे.

वहीं ग्रामीणों ने दोनों युवकों को कुएं से बाहर निकालने का प्रयास किया. मगर वो सफलता हाथ नहीं लगी. जसवंतपुरा उपखंड अधिकारी शैलेन्द्र सिंह ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी एसडीआरएफ की टीम को दी. जिस पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवकों के शवों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला.

पढ़ेंःजोधपुर : घर के बाहर खड़े व्यक्ति पर भरभरा कर गिरी बालकनी, मौत

जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतपुरा के मोर्चरी में रखवा दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों मृतक युवक रतन सिंह और केवाराम डोरडा गांव के निवासी थे.

ट्रक की टक्कर से युवक की मौत

कोटा के मोड़क थाना क्षेत्र के सहरावदा स्थित नेशनल हाईवे 52 पर शनिवार रात में ट्रक की टक्कर से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसमें से एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई और दूसरे युवक की हालत गंभीर होने पर उसे कोटा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details