जालोर.जिले की कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 क्विंटल 62 किलो डोडा पोस्त के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 1 टैंकर और एक इनोवा गाड़ी भी जब्त की. एसपी हिम्मत अभिलाष टांक ने बताया कि मादक पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत जिले में एडिशनल एसपी सत्येंद्र कुमार और डीवाईएसपी जयदेव सियाग के नेतृत्व में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए करीबन 60 लाख रुपए से ज्यादा का डोडा पोस्त बरामद किया.
उन्होंने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि जालोर से डोडा पोस्त से भरा हुआ एक वाहन गुजरेगा. जिसके बाद कोतवाली पुलिस की ओर से नाकाबंदी की गई. नाकाबंदी के दौरान जालोर की तरफ आ रही इनोवा गाड़ी को रुकवाया गया. उससे पुलिस के जवान पूछताछ कर रहे थे इतने में पीछे से टैंकर भी आता दिखाई दिया. जिसके कारण टैंकर को रुकवाया और तलाशी ली गई तो टैंकर में अवैध डोडा पोस्त भरा हुआ था. जिसके बाद टैंकर और इनोवा वाहन को चालक सहित थाने लाए और वाहन की तलाशी लेने पर 11 क्विंटल 62 किलो डोडा पोस्त भरा हुआ था.
जिस पर टैंकर चालक से पूछताछ करने पर डोडा पोस्त को लेकर संतोषजनक जवाब नहीं देने पर चालक मेहबूब पुत्र नियाज मोहम्मद निवासी मावली (उदयपुर) को गिरफ्तार करके डोडा पोस्त और वाहन को कब्जे में लिया गया.
हाईटेक तस्कर इनोवा से कर रहे थे एस्कोर्ट