राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: 3 करोड़ वसूली के मामले में गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 2 पिस्टल और 15 कारतूस बरामद - 3 crore recovery case

जालोर की चितलवाना पुलिस ने शनिवार को तीन करोड़ वसूली के आरोपी शांतिलाल से दो अवैध पिस्टल और 15 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. इसी हथियारों के दम पर बदमाशों ने व्यापारी से तीन करोड़ वसूले थे.

क्राइम इन जालोर  3 करोड़ वसूली मामला  बदमाश  क्राइम न्यूज  पिस्टल और कारतूस बरामद  Pistol and ammunition recovered  Crime news  Jalore news  Crime in Jalore  3 crore recovery case
2 पिस्टल और 15 कारतूस बरामद

By

Published : Apr 24, 2021, 8:44 PM IST

जालोर.चितलवाना थाने में कांग्रेस नेता लक्ष्मीचंद के पुत्र मनोज से तीन करोड़ रुपए वसूली के मामले में गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से दो अवैध पिस्टल और 15 कारतूस बरामद किए. एसपी श्याम सिंह के निर्देशन, एडिशनल एसपी दशरथ सिंह और डीवाईएसपी वीरेंद्र सिंह के सुपरविजन में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत तीन करोड़ वसूली के आरोपी शांतिलाल पुरोहित से पूछताछ की तो सामने आया, उसके बाद दो पिस्टल, मैगजीन मय 15 कारतूस हैं.

उसके बाद अभियुक्त शांतिलाल पुरोहित के चितलवाना पंचायत के आबादी क्षेत्र में स्थित मकान में दबिश दी. तब आरोपी के मकान से बिना वैध अनुज्ञापत्र के दो देशी पिस्टल, एक मैगजीन और 15 जिंदा कारतूस (बुलेट) बरामद किए. इसके अलावा आरोपी के पास कई एयरगन और दो धारदार चाकू भी बरामद किया. इस अवैध हथियारों को आर्म्स एक्ट में जब्त कर आरोपी से हथियारों के खरीद को लेकर पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ें:जालोर: रानीवाड़ा में हरियाणा निर्मित अवैध शराब के 196 कार्टून जब्त, 1 गिरफ्तार...एक की तलाश जारी

अवैध हथियारों के दम पर की थी वसूली

अवैध हथियारों के दम पर पांच युवाओं ने मिलकर कांग्रेस नेता लक्ष्मीचंद गांधी के पुत्र मनोज गांधी से अलग-अलग किस्तों में करीबन तीन करोड़ रुपए वसूल लिए थे. पैसों के वसूली का खुलासा होने के बाद गांधी ने एफआईआर दर्ज करवाई थी. उस एफआईआर की जांच करते हुए तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि वसूली का मुख्य आरोपी पुष्पेन्द्र अभी भी फरार चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details