जालोर.जिले के रामसीन थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक कच्चे झोपे में आग लगने से अंदर सो रहे 2 मासूम जिंदा जल गए. आगजनी की घटना को देखकर आसपास के ग्रामीणों आए और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कच्चे झोपे में सो रहे दोनों बच्चों की मौत हो गई थी. साथ ही झोपड़ी में रखी नगदी, सोने-चांदी के आभूषण और अनाज की बोरियां जलकर राख हो गई.
घटनी की सूचना ग्रामीणों ने प्रशासन को दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए जसवंतपुरा उपखंड अधिकारी पुष्पाकंवर सिसोदिया, तहसीलदार रामलाल मीणा, जसवंतपुरा थानाधिकारी साबिर खान, रामसीन थानाधिकारी सत्तरसिंह देवड़ा और रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल भी घटनास्थल पर पहुंचे. जिसके बाद प्रशासन ने दोनों मासूमों के शवों को जसवंतपुरा के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
पढ़ें-Corona संक्रमण से बचाव के लिए राज्यपाल ने जारी की अपील, कहा- कोरोना से डरे नहीं, बचाव के तरीके अपनाएं
जानकारी के अनुसार सिंधरा गांव में स्थित किरण कुमार पुत्र बबाजी भील के खेत में बनी पारस पुत्र हिमाजी निवासी पावली की रहवासी झोपड़ी में अचानक भीषण आग लगने से झोपड़ी में सो रहे दो बच्चे कमलेश (9) पुत्र पारस और राहुल (7) पुत्र पारस जिंदा जल गए. वहीं देवासी झोपड़ी में रखे लाखों रुपए का घरेलू सामना जलकर राख हो गया. साथ ही पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में सुपुर्द किया.
विधायक देवल ने सरकारी मदद का दिलाया भरोसा
रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल घटना स्थल पर पहुंचकर कर मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की और उनके पिता पारस को ढांढस बंधाया. विधायक देवल ने वहां पर मौजूद उपखंड अधिकारी जसवंतपुरा, पुलिस थानाधिकारी रामसीन को पीड़ित परिवार को तुरंत सरकारी मदद दिलाने के लिए निर्देशित किया और पीड़ित को भी हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया.