भीनमाल (जालोर). भीनमाल सहित जिलेभर में बुधवार सवेरे से ही कोरोना को लेकर बुरी खबर आई. भीनमाल में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से जिले में कोरोना पॉजिटव का आंकड़ा 43 पहुंच गया. भीनमाल में शहर में आखिरकार कोरोना ने प्रवेश कर लिया. शहर में एक पुरुष व एक महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
भीनमाल शहर में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने भीनमाल में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए, जिसमें एक महिला और एक पुरुष शामिल है. भीनमाल शहर के जगजीवन राम कॉलोनी, अंबिका कॉलोनी से ये मरीज सामने आए गए. जानकारी अनुसार दोनों कोरोना पॉजिटिव गुजरात से कुछ दिन पहले ही आए थे. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शहर में हलचल तेज हो गई.
पुलिस प्रशासन ने लगाया कर्फ्यू
शहर में 2 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पुलिस प्रशासन की ओर से शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया. सख्ती बरतते हुए कुछ ही मिनटों में शहर को पूर्णतय बंद करवा दिया गया. कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शहर में लोग अपने-अपने घरों में दुबक गए.
भीनमाल के आस-पास भी कोरोना मरीज
भीनमाल सहित आसपास कई गांवों में कोरोना के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. जानकारी के अनुसार मंडोली रामसीन में 1, जसवंतपुरा में 2, राजकीवास जसवन्तपुरा में 3, मनोहर जी का वास जसवन्तपुरा में 1, जूनी वाली (बागोड़ा) में 2, भालनी(बागोजड़ा) में 2, कलापुरा जसवन्तपुरा में 1 की पॉजिटिव रिपोर्ट आते ही प्रशासन ने सभी गांव सील कर दिए हैं.