जालोर. जिले की पुलिस ने मंगलवार को दो अलग-अलग जगह बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक के पास से 600 ग्राम अफीम का दूध और दूसरे के पास 10.80 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है.
शहर के कोतवाली थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि जालोर के निकट स्वरूपुरा तीन रास्ते के पास एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस के जवानों ने उसका पीछा करके पूछताछ की, तो युवक ने अपना नाम भुराराम बताया. पुलिस ने युवक की तलाशी ली, तो युवक के पास अफीम का दूध बरामद हुआ. जिसकी मात्रा 660 ग्राम है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस में मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है.
पुलिस की शुरुआती पूछताछ में सामने आया कि आरोपी युवक बाड़मेर जिले का निवासी है, लेकिन यहां मजदूरी का काम करता है. जिसके बाद अब पुलिस इस प्रकरण में अफीम खरीद फरोख्त और इसकी बिकवाली को लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं इसी प्रकार रामसीन पुलिस ने मोदरा आशापुरा मंदिर तालाब के पास एक युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है.
थाना प्रभारी गिरधर सिंह ने बताया कि मोदरा में आशापुरी मंदिर तालाब क्षेत्र के पास एमवी एक्ट की कार्रवाई और संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान बासड़ाधनजी की तरफ से एक बाइक आती दिखी. पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, तो युवक बाइक को छोड़कर भागने लगा. जिस पर पुलिस ने युवक को पकड़ कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान प्रकाश उर्फ पुखराज बताया. तलाशी लेने पर युवक प्रकाश से 10.80 ग्राम स्मैक बरामद हुई. जिस पर उसे गिरफ्तार करने के साथ बाइक को जब्त किया गया.
पढे़ंःनिकाय चुनाव 2020 नतीजे : मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के घर पर शाम 6 बजे होगी पार्षदों की बैठक, उसके बाद होगी बाड़ेबंदी
अवैध देसी कट्टे के एक युवक गिरफ्तार
वहीं बाड़मेर के कल्याणपुर थाना पुलिस ने अवैध देसी कट्टे के एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि अवैध हथियारो की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए अपराधी सुरेश को दस्तयाब कर उसके कब्जा से बिना अनुज्ञापत्र के एक अवैध देशी पिस्टल जब्त किया गया है.