भीनमाल (जालोर). जिला विशेष टीम और बागोड़ा पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बागोड़ा में नाकाबंदी के दौरान बाइक पर 800 ग्राम अफीम का दूध ले जा रहे दो जनों को गिरफ्तार कर वाहन जब्त किया है. प्रभारी जिला विशेष टीम जालोर के निरीक्षक ध्रुवप्रसाद और बागोड़ा थानाप्रभारी शिवराजसिंह ने मंगलवार को सेवड़ी रोड पर नाकाबंदी की. इस दौरान भीनमाल से सेवड़ी रोड की तरफ आ रही बाइक को रुकवाकर तलाशी ली गई तो बाइक के आगे टंकी पर रखे काले बैग की जेब में एक प्लास्टिक की थैली में 800 ग्राम अफीम का दूध भरा मिला.
यह भी पढ़ें-प्रदेश के सभी 200 विधायकों की होगी कोरोना जांच, CM गहलोत ने दिए निर्देश
इस पर पुलिस ने बाइक चालक वियो का गोलिया पूनासा निवासी रमेशकुमार पुत्र चैनाराम देवासी और पीछे बैठे सेवड़ी निवासी रमेश कुमार पुत्र सांवलाराम देवासी के खिलाफ बिना परमिट के अफीम का दूध परिवहन करते पाए जाने पर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है. वहीं बाइक भी जब्त की है. पुलिस आरोपियों से अफीम की खरीद फरोख्त के संबंध में अनुसंधान कर रही है. कार्रवाई में जिला विशेष टीम के कांस्टेबल विक्रमसिंह, बबलूराम, किशन, उम्मेदाराम, बागोड़ा हेड कांस्टेबल दरियाव खां, कांस्टेबल रामनिवास और बंशीलाल साथ थे.
व्यक्ति के साथ मारपीट का वीडियो वायरल...