जालोर.जिले के ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी कार्यक्रम के तहत ‘अपना खेत, अपना काम’ योजना के अंतर्गत 971 कार्यों के लिए 19 करोड़ 42 लाख रुपये स्वीकृत किए गए हैं. स्वीकृति जिला समन्वयक हिमांशु गुप्ता नेतृत्व में हुआ. वहीं अपना खेत अपना काम योजना के अंतर्गत जिले में काश्तकारों के खेतों में भूमि सुधार, केटल शेड, टांका निर्माण यह स्वीकृत दी गई है.
इसके तहत पंचायत समिति चितलवाना में 116 कार्यों के लिए 2 करोड़ 32 लाख, आहोर पं.स. में 69 कार्यों के लिए 1 करोड़ 38 लाख, जालोर पं.स. में 35 कार्यों के लिए 71 लाख, भीनमाल पं. स. में 115 कार्यों के लिए 3 करोड़ 52 लाख, रानीवाड़ा में 226 कार्यों के लिए 4 करोड़ 52 लाख, सांचोर में 302 कार्यों के लिए 6 करोड़ 4 लाख व सायला पं.स. में 42 कार्यों के लिए 84 लाख रुपये की स्वीकृतियां जारी की गई हैं.