जालोर.राजस्थान के जालोर के रानीवाड़ा में शानिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रूबेला-खसरा टीकाकरण अभियान के तहत विद्यार्थियों को इन खतरनाक बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण किया जा रहा था. इस दौरान करीब 18 से 20 विद्यार्थी की तबियत बिगड़ी गई.
टीकाकरण अभियान के तहत 18 से 20 विद्यार्थियों की तबियत बिगड़ी...सभी का अस्पताल में इलाज जारी - students
जालोर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शानिवार को रूबेला-खसरा टीकाकरण अभियान के तहत विद्यार्थियों का टीकाकरण किया गया. वहीं टीकाकरण के दौरान करीब 18 से 20 विद्यार्थी की तबियत बिगड़ी गई.
18 से 20 विद्यार्थियों की तबियत बिगड़ी
जिसके बाद 104 एम्बुलेंस की सहायता से विद्यार्थी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां डॉक्टरों की ओर से विद्यार्थियों का उपचार किया जा रहा है. वहीं दर्द के कारण विद्यार्थियों का रो - रो कर बुरा हाल है.