जालोर.जिले में कोरोना के मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले 15 दिनों में कोरोना के 442 संक्रमित लोग सामने आ चुके हैं. वहीं गुरुवार को 18 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 739 तक पहुंच गया है. जिसमें से 3 संक्रमित लोगों की मौत हो गई है.
सीएमएचओ डॉ. गजेंद्र सिंह देवल ने बताया कि, गुरुवार को 431 लोगों के लिए गए सैम्पलों की रिपोर्ट आई थी. जिसमें 18 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इन 18 लोगों में से 3 झाब, 2 आहोर, 11 भोरड़ा, 1 चांदराई, 1 पांचोटा का निवासी है. इन पॉजिटिव आये व्यक्तियों के निवास स्थान को कंटेनमेंट जोन घोषित करके संपर्क में आने वाले लोगों के सैम्पल लेने और स्क्रीनिंग करनी शुरू कर दी.
ये पढ़ें:जालोर कलेक्टर ने सरकारी कार्यालयों का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
सीएमएचओ ने बताया कि, अब तक जिले में 46,039 लोगों के सैम्पल लिए जा चुके है. जिसमें से 39,718 सैम्पल नेगेटिव पाए गए है. जबकि 739 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा 4056 सैम्पलों की रिपोर्ट प्रक्रियाधीन है.