जालोर. जिले के चितलवाना पंचायत समिति क्षेत्र के मेघावा गांव की सरहद में एक साथ 17 कौवे मृत मिले. घटना की जानकारी के बाद पशुपालन और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत 17 में से 12 कौओं के शवों को दफन किया, जबकि 5 मृत कौओं को सैंपल के तौर पर लेकर जांच के लिए भोपाल लैब भेजा जाएगा. एक साथ 17 कौए की मौत के बाद बर्ड फ्लू की आशंका के चलते गांव में दशहत का माहौल रहा.
पढ़ें:उर्स मेला 2021: निगम ने की दरगाह क्षेत्र में स्थित बाजारों से अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई
जानकारी के अनुसार जिले में कुछ दिन पहले अलग अलग गांवो में मृत कौए मिले थे. जिनके सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल लेब भेजा गया था, लेकिन जांच रिपोर्ट में बर्ड फ्लू नहीं मिला था. लेकिन, इस बार एक साथ 17 कौए मृत मिलने के बाद मेघावा गांव में बर्ड फ्लू की आशंका के कारण ग्रामीणों में भय व्याप्त है.