राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: भीनमाल से 160 लोगों को प्रशासन ने पश्चिम बंगाल के लिए किया रवाना

जालोर के भीनमाल में प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को घर भेजा जा रहा है. अब बंगाल के 160 लोगों को भीनमाल से पहले बस से पाली रेलवे स्टेशन भेजा गया और फिर वहां से वो स्पेशल ट्रेन के जरिेए बंगाल जा रहे हैं.

भीनमाल से पश्चिम बंगाल, Bhinmal Jalore News
भीनमाल से पश्चिम बंगाल के लिए प्रवासी रवाना

By

Published : May 18, 2020, 10:01 AM IST

भीनमाल (जालोर).कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन किया गया है. लेकिन, लॉकडाउन के दौरान आय का कोई साधन नहीं होने के चलते बड़ी संख्या में लोग अपने घरों की ओर रूख कर रहे हैं. प्रशासन की ओर से लगातार लोगों को उनके घर भेजने का कार्य किया जा रहा है. जालोर के भीनमाल से प्रशासन ने पश्चिम बंगाल के लिए 160 लोगों को रवाना किया है.

पढ़ें:EXCLUSIVE: हाथों को सैनिटाइज करने के लिए अपनाएं SumanK और SumanKT फार्मूला

इसके लिए सबसे पहले प्रशासन ने इन्हें भीनमाल के शिवराज स्टेडियम में एकत्रित किया और फिर मेडिकल जांच के बाद इन्हें बस से पाली रेलवे स्टेशन के लिए भेजा. पाली से ये लोग स्पेशल ट्रेन के जरिए पश्चिम बंगाल जा रहे हैं. इस दौरान नायब तहसीलदार पुष्पेंद्र पंचाल, आरआई नारायण देवासी, मानाराम चौधरी, पटवारी चन्द्रशेखर, मनोहर सिंह राजपुरोहित और मुकेश शर्मा मौजूद रहे.

भीनमाल में फंसे लोगों को लगातार भेज रहा प्रशासन
भीनमाल क्षेत्र में लॉकडाउन के चलते काफी वक्त से फंसे लोगों को प्रशासन लगातार सुविधानुसार उनके घर के लिए रवाना कर रहा है. लॉकडाउन के चलते बड़ी संख्या में लोग भीनमाल शहर और उसके आस-पास के गांवों में बड़ी संख्या में फंस गए थे. इसमें मजदूर वर्ग के लोगों की संख्या अधिक है. इनकी आर्थिक तौर पर भी मुश्किलें बढ़ गई थीं. इसके चलते इन्हें घर जाना पड़ रहा है. प्रशासन लगातार व्यवस्था करके इन्हें घर भेज रहा है. कुछ दिन पहले मध्यप्रदेश के रहने वाले लोगों को बस के जरिए जालोर रेलवे स्टेशन भेजा गया था. वहां वो स्पेशल ट्रेन के माध्यम से घर गए थे.

पढ़ें:केंद्र सरकार का आर्थिक पैकेज आम जनता के लिए छलावा, जनता को कोई राहत नहींः अर्चना शर्मा

भीनमाल उपखंड में ये है कोरोना संक्रमण की स्थिति
भीनमाल शहर में कोरोना के 2 नए मरीज मिले हैं. वहीं, भीनमाल उपखंड के रुचियार और नवापुरा में 1-1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इस तरह भीनमाल में कुल 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज अभी तक मिले हैं. जसवपुरा में लगातार मरीज मिलने से भीनमाल क्षेत्र में कोरोना संक्रमण खतरा बढ़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details