राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोविड-19 टीकाकरण अभियानः रानीवाड़ा में 1,586 लोगों को लगाया गया टीका - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

जालोर के रानीवाड़ा में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत 1,586 लोगों को टीका लगाया गया. जहां क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर आयोजित कोरोना टीकाकरण शिविर में 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों के कोरोना का टीका लगाया.

Corona vaccine to people in Ranivada, रानीवाड़ा में लोगों को लगाया कोरोना टीका
रानीवाड़ा में लोगों को लगाया कोरोना टीका

By

Published : Apr 9, 2021, 2:01 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). क्षेत्र में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर कोरोना टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया. जहां 1,586 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगाया गया.

रानीवाड़ा ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल राजपुरोहित ने बताया कि रानीवाड़ा क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर आयोजित कोरोना टीकाकरण शिविर में 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों के कोरोना का टीका लगाया. वहीं 45 साल से अधिक आयु और गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों ने भी कोरोना का टीका लगाया गया.

उन्होंने बताया कि जिन्हें कोरोना का टीका दिया गया है, उन्हें 28 दिन बाद दूसरा डोज भी शिविर लगाकर दिया जाएगा. साथ ही ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल राजपुरोहित ने बताया कि रानीवाड़ा क्षेत्र में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत 1586 लोगों लोगों को कोविड 19 टीका लगाया गया.

पढ़ें-पुजारी शंभू मर्डर केस : रातभर जारी रही सियासत, शव लेकर डटे रहे सांसद किरोड़ी लाल मीणा और BJP नेता

रानीवाड़ा क्षेत्र में 6 नए कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति आए सामने

एक बार फिर रानीवाड़ा सहित जालोर जिले भर में कोरोना के मामले प्रत्येक दिन तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसको लेकर प्रशासन और चिकित्सा विभाग भी पूरी तरह से सतर्क और अलर्ट दिख रहा है. वहीं आज आई रिपोर्ट में रानीवाड़ा क्षेत्र में 6 नए व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बाबूलाल राजपुरोहित ने बताया कि 1 अजोदर, 1 जाखड़ी, 1 बड़गांव, 1 दोलपुरा व 2 मालवाड़ा में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति पाए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details