रानीवाड़ा (जालोर). क्षेत्र में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर कोरोना टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया. जहां 1,586 लोगों को कोरोना वायरस से बचाव का टीका लगाया गया.
रानीवाड़ा ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल राजपुरोहित ने बताया कि रानीवाड़ा क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर आयोजित कोरोना टीकाकरण शिविर में 60 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों के कोरोना का टीका लगाया. वहीं 45 साल से अधिक आयु और गंभीर बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों ने भी कोरोना का टीका लगाया गया.
उन्होंने बताया कि जिन्हें कोरोना का टीका दिया गया है, उन्हें 28 दिन बाद दूसरा डोज भी शिविर लगाकर दिया जाएगा. साथ ही ब्लॉक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल राजपुरोहित ने बताया कि रानीवाड़ा क्षेत्र में चल रहे टीकाकरण अभियान के तहत 1586 लोगों लोगों को कोविड 19 टीका लगाया गया.