राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर के भीनमाल में 15 जुआरी जुआ खेलते हुए गिरफ्तार - action against gamblers in bhinmal

भीनमाल में जुआ खेलने पर लगाम कसने वाला है. भीनमाल पुलिस जुआरियों के खिलाफ अभियान चला रही है, जिसके तहत 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास 22 हजार 990 रुपए की जुआ राशि भी बरामद की गई.

in bhinmal gambler arrested, भीनमाल में15 जुआरी गिरफ्तार

By

Published : Sep 18, 2019, 9:03 AM IST

भीनमाल (जालोर).भीनमाल पुलिस टीम ने कस्बे में सार्वजनिक स्थान पर जुआ की पर्चियां काटते और ताश के पत्तों से जुआ खेलते हुए 15 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है. जिसमें जुआ राशि 22 हजार 990 रुपए बरामद किए गए. साथ ही ताश के पत्ते और जुआ की पर्चियां बरामद कर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

भीनमाल में 15 जुआरी गिरफ्तार

बता दें कि लंबे समय से भीनमाल में जुआ का खेल चल रहा है. शहर की पुलिस अब इसके खिलाफ अभियान चला रही है. पुलिस की ओर से कार्रवाई करते हुए 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी अनुसार एसपी हिम्मत अभिलाष टाक के द्वारा इस अभियान को नेतृत्व किया जा रहा है. इसी अभियान के तहत जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है.

यह भी पढ़ें.स्पेशल रिपोर्ट : साहब...पाकिस्तान में अत्याचार होते थे, इस लिए छोड़ आए...भारत की नागरिकता के इंतजार में लोग

वहीं पुलिस ने कार्रवाई में उकाराम पुत्र भोमाराम जाति सोनी, मोहबताराम पुत्र गजाजी जाति भीलए देवाराम पुत्र गेनाजी जाति मेघवाल, दिनेश पुत्र मसराजी जाति मेघवाल, कालाराम उर्फ कालुराम पुत्र गोकाराम जाति मेघवाल, दिनेश कुमार पुत्र गेनाजी जाति वागरीए, दिनेश कुमार पुत्र रमेश जाति प्रजापत, बशीर खां पुत्र कासम खां जाति कोटवाल, सलीम खां पुत्र हनीफ खां जाति मुसलमान, गोरधनसिंह पुत्र सदासुख जागरीए, सुखाराम पुत्र नवाजी बागरी, हरीश पुत्र कानाजी जाति भील, प्रवीण कुमार पुत्र राणाजी जाति भील, चंपाराम पुत्र लक्ष्मण दर्जी निवासी भीनमाल, श्रवण कुमार पुत्र उकाजी बंजारा भाट निवासी भीनमाल को पुलिस ने जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details