राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में चयनित 23 गांवों में करवाए जाएंगे 148 कार्य

जालोर जिले में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित 23 गांवों में जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने 148 विकास कार्यों के लिए 4 करोड़ 60 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं. इससे आदर्श गांवों में विकास कार्य करवाए जाएंगे.

rajasthan news, jalore news
23 गांवों में 4.60 करोड़ रूपए की लागत से करवाए जाएंगे 148 कार्य

By

Published : Aug 7, 2020, 9:34 PM IST

जालोर.प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित 23 गांवों में 4 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से 148 कार्य करवाए जाएंगे. जिसमें मुख्य चयनित गांवों में आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प किया जाएगा.

जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित सांचोर पंचायत समिति के ग्राम बिछावाड़ी, वांक, डेडवा खुर्द, जाखल और रानीवाड़ा पंचायत समिति के ग्राम रूपावती कलां, खाखरिया, बामनवाड़ा, धानोल, भांवरिया, जोडवास, अदरवाडा, चारणवास और चितलवाना पंचायत समिति के ग्राम माधोपुरा, आकोडिया, चामुण्डा नगर, कोलियों गढ़ी, सांकरिया, भवातड़ा, कुकडिया, देवपुरा, रिडिया. प्रत्येक गांव में आंगनबाड़ी केन्द्रों का रंग रोगन, चार दीवारी मरम्मत, शौचालय निर्माण, उप स्वास्थ्य केन्द्र, सी.सी.रोड, अतिरिक्त कक्षा कक्षों के निर्माण, पेयजल, पाईप लाईन एवं स्वच्छता सुविधा से जुड़े विभिन्न 148 कार्य करवाए जाएंगे.

इसके अलावा ग्राम वांक में मिनी आंगनबाड़ी और ग्राम धानोल, भावरिया, जोडवास, सुथडी में नए आंगनबाड़ी केन्द्र, भवन निर्माण कार्य भी स्वीकृत किए गए हैं. इन कार्यों के पूर्ण हो जाने से जिले के इन गांवों में आंगनबाड़ी केन्द्रों के भवनों का कायाकल्प हो जाएगा.

पढ़ें-जालोर में Corona के 2 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा 1230

पीएम आदर्श गांव के लिए चयनित गांवों में मिलेगा फायदा

जिले में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत 23 गांवों का चयन किया गया है. जिसके अंदर विकास कार्यों को लेकर जिला कलेक्टर गुप्ता ने साढ़े चार करोड़ रुपए के कार्य स्वीकृत किए हैं. जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार सुथार ने बताया कि ये विकास कार्य ग्राम पंचायत के माध्यम से करवाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details