जालोर. जिले में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है. रविवार को जिले में अब तक के सबसे सर्वाधिक 127 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. जिसके बाद जिले के चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया. जिले में अब 888 कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.
सीएमएचओ डॉ. गजेंद्र सिंह देवल ने बताया कि, रविवार को 3005 सैम्पलों की रिपोर्ट आई. जिसमें से 127 पॉजिटिव आए है, जबकि 2892 सैम्पल नेगेटिव आए हैं. उन्होंने बताया कि, रविवार को आए पॉजिटिव में 6 जालोर शहर, 1 डुडसी, 1 देवड़ा, 3 चितलवाना, 4 सियाणा, 2 देता खुर्द, 2 झाब, 1 कलापुरा, 4 मंडोली, 1 निम्बाऊ, केशवना में 3, रोपसी भीनमाल में 1, नरता भीनमाल में 3, सोनारों का वास चौहटा में 1, हरिजन बस्ती में 1, हरिशंकर विजय बोई में एक, चावड़ा में एक, लेटा में 5, चांदराई में 3, भंवरानी में एक, सायला में एक, रेवतड़ा में 9, धुमबड़िया में 2, मोदरा में एक, कारलू में 1, मांडवला में एक, बुदतरवा में एक, चिपरवाड़ा में 5, विराणा में एक, भीनमाल में 10, सांचोर में 43, हाड़ेचा 1, डडूसन में 3, नीम की सेरी में 3 पॉजिटिव आए हैं.
ये पढ़ें:सीकर: मस्कट और ओमान से आए मजदूरों के दूसरी बार लिए गए सैंपल