राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: कोरोना का विस्फोट, 127 नए पॉजिटिव मामलों के साथ आंकड़ा पहुंचा 888 पर

जालोर में कोरोना वायरस तेजी के साथ बढ़ रहा है. जिले में अब तक के सबसे सर्वाधिक 127 कोरोना पॉजिटिव सामने आए है. इसमें अकेले सांचोर शहर में 43 मामले पॉजिटिव मिले. जिसमें 29 एक समुदाय के है, जो मृत्युभोज कार्यक्रम में शामिल हुए थे. जिले में अब कोरोना के 888 मामले हो गए हैं.

जालोर कोरोना अपडेट, जालोर में कोरोना के नए मामले, जालोर कोरोना अपडेट, जालोर में कोरोना के नए मामले, new corona cases in jalore
कोरोना के नए मामले

By

Published : Jul 20, 2020, 3:34 AM IST

जालोर. जिले में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है. रविवार को जिले में अब तक के सबसे सर्वाधिक 127 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. जिसके बाद जिले के चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया. जिले में अब 888 कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.

सीएमएचओ डॉ. गजेंद्र सिंह देवल ने बताया कि, रविवार को 3005 सैम्पलों की रिपोर्ट आई. जिसमें से 127 पॉजिटिव आए है, जबकि 2892 सैम्पल नेगेटिव आए हैं. उन्होंने बताया कि, रविवार को आए पॉजिटिव में 6 जालोर शहर, 1 डुडसी, 1 देवड़ा, 3 चितलवाना, 4 सियाणा, 2 देता खुर्द, 2 झाब, 1 कलापुरा, 4 मंडोली, 1 निम्बाऊ, केशवना में 3, रोपसी भीनमाल में 1, नरता भीनमाल में 3, सोनारों का वास चौहटा में 1, हरिजन बस्ती में 1, हरिशंकर विजय बोई में एक, चावड़ा में एक, लेटा में 5, चांदराई में 3, भंवरानी में एक, सायला में एक, रेवतड़ा में 9, धुमबड़िया में 2, मोदरा में एक, कारलू में 1, मांडवला में एक, बुदतरवा में एक, चिपरवाड़ा में 5, विराणा में एक, भीनमाल में 10, सांचोर में 43, हाड़ेचा 1, डडूसन में 3, नीम की सेरी में 3 पॉजिटिव आए हैं.

ये पढ़ें:सीकर: मस्कट और ओमान से आए मजदूरों के दूसरी बार लिए गए सैंपल

पॉजिटिव आने के बाद चिकित्सा विभाग की टीम की ओर से उन क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. साथ ही पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों के सैम्पल लेने शुरू कर दिए. डॉ. देवल ने बताया कि, जिले में अब तक 48 हजार 573 कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिए गए हैं. जिसमें से 42,691 सैम्पल नेगेटिव आये और 888 पॉजिटिव आए है. रविवार को जिलेभर में चिकित्सा विभाग की 519 टीमों ने 8 हजार 431 घरों में 23 हजार 497 लोगों की स्क्रीनिंग की है.

ये पढ़ें:9वीं के छात्र राहुल ने मात्र हजार रुपये की लागत से बनाई ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजिंग मशीन

सांचोर में मचा हड़कंप

जिले के सांचोर में कोरोना वायरस के मामले 43 मामले सामने आए. जिसमें 29 मामले सोनी समुदाय के हैं. जानकारी में सामने आया कि कुछ दिन पूर्व समाज में एक मृत्युभोज का आयोजन किया गया था. उसमें शरीक होने के बाद यह सभी संक्रमित हुए है. वहीं 1 एसबीआई बैंक और 1 आईसीआईसीआई बैंक का कार्मिक भी संक्रमित मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details