जालोर.जिले में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है. आंकड़ा पौने 7 हजार तक पहुंच चुका है. जिसमें अब तक में सबसे ज्यादा मामले आज सामने आए है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को जिले में पहली बार 123 नए व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि जिले में 27 जालोर शहर, 27 भीनमाल, 2 कोट कास्तान, 2 ऐलाना, 1 आहोर, 1 अजोदर, 2 आलासन, 7 सांचोर, 1 आसाणा, 4 बागोडा, 1 बाकरा रोड, 1 बालवाडा, 1 सिराणा, 1 भागली, 1 चौरा सांचोर, 2 करडा, 1 चितलवाना, 4 उम्मेदाबाद, 2 धुम्बडिया, 1 डूंगरी, 1 गोदन, 1 हिरपुर, 1 कारोला, 1 काबा, 1 केरिया, 1 लोदराउ, 1 माधोपुरा, 1 मांडोली, 1 मेंगलवा, 1 मुलेवा, 2 नांन्दिया, 1 पादरडी, 3 पहाडपुरा, 1 पावा सुमेरपुर, 1 पिजोपुरा, 2 पोषाणा, 1 रानीवाडा, 1 रतनपुरा, 1 रेवतडा, 5 सायला, 1 सियाणा, 1 सांकरणा, 1 सेरणा, 1 थोबाउ, 1 तुरा और 1 विरावा में व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया. उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या 6715 हो गई है. इनमें से 5900 स्वस्थ हो चुके है.