राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: भीनमाल में 121 कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान, कलेक्टर ने हर वर्ग का जताया आभार

जालोर के भीनमाल में 121 कोरोना योद्धाओं का बुधवार को सम्मान किया गया. जिसमें भामाशाह, सरकारी अधिकारी और समाजसेवी शामिल थे. यह सम्मान समारोह स्थानीय विकास भवन में आयोजित किया गया.

corona warriors honor, jalore news
कोरोना योद्धाओँ का हुआ सम्मान

By

Published : Jun 10, 2020, 3:49 PM IST

भीनमाल (जालोर). कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू हुए लॉकडाउन के दौरान भीनमाल शहर में जरूरतमंदों और शहरवासियों का सहयोग करने वाले भामाशाह, सरकारी अधिकारियों, समाजसेवियों का सम्मान किया गया. यह सम्मान समारोह स्थानीय विकास भवन में आयोजित किया गया. समारोह के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया.

इस दौरान जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने कहा कि विश्वव्यापी महामारी के दौरान जिले भर में भामाशाह समाजसेवियों का भरपूर सहयोग रहा है. संकट की इस घड़ी में हर कोई जरूरतमंदों की सेवा में आगे आया है. इसी के तहत भीनमाल में भी कई समाजसेवी संस्थाओं ने आगे आकर जरूरतमंदों की सेवा की है. जिसके लिए वह इस सम्मान के पूरे हकदार हैं. उपखंड अधिकारी मीणा ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि में शहरवासियों ने प्रशासन का भरपूर सहयोग किया है. शहर के लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए सरकार की गाइडलाइन का पालन किया. उन्होंने शहरवासियों से आगे भी इसी तरह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.

121 लोगों का हुआ सम्मान:

महाकवि माघ विकास संस्थान के दिनेश दवे नवीन ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान जरूरतमंदों को भोजन पैकेट देने, मास्क वितरण करने सहित कई तरह की सेवा देने पर शहर की संस्था और उनके 121 लोगों को कोरोना योद्धा क्रांतिवीर रतन भूषण अलंकार से सम्मानित किया गया. जिसमें चिकित्सकों, प्रशासनिक अधिकारियों का भी साफा और माला पहनाकर सम्मान किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details