जालोर.बीते 25 दिन से कोरोना के नए मामले लगातार तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, जो आंकड़े आ रहे हैं. वो नए रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. शुक्रवार को कोरोना का बिग ब्लास्ट हो गया. एक साथ 120 नए संक्रमित लोग सामने आए, जिसके बाद चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया. सीएमएचओ डाॅ. जीएस देवल ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त रिपोर्ट में प्रक्रियाधीन सैंपलों में से 602 की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें जिले में 120 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
उन्होंने बताया कि पाए गए संक्रमित में 54 जालोर शहर, 19 भीनमाल, 1 साविधर, 1 आमली, 1 बोरली, 3 चितलवाना, 1 हाड़ेचा, 1 हरियाली, 3 झाब, 1 झोरता, 1 काछेला, 1 कनीवाड़ा, 1 मूली, 1 मोखतारा, 1 ओटवाला, 8 रामसीन, 3 सांकड़, 1 सांथू, 3 सायला, 1 सरदारगढ़, 2 बागरा, 2 दांतलावास, 1 दीगांव, 1 धोरा, 1 जसवंतपुरा, 1 कानदर, 3 सरनाऊ, 1 सियाणा, 1 सुरवा और 1 थूर के निवासी हैं.