जालोर.जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. 6 मई को पहली बार कोरोना संक्रमित के सामने आने के बाद लगातार नए मामले सामने आते जा रहे हैं. रविवार को जिले में 12 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. ऐसे में अब जिले में 286 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं. इसके बाद कलेक्टर ने जिले में सार्वजनिक सभाओं पर रोक लगा दी है.
सीएमएचओ डॉ. गजेंद्र सिंह देवल ने बताया कि जिले में रविवार सुबह जोधपुर के मेडिकल कॉलेज से 274 कोरोना संदिग्ध लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आई, जिसमें 3 संक्रमित मिले. वहीं, रविवार देर रात आई 233 सैंपल की दूसरी रिपोर्ट में 9 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं.
पढ़ें:ग्रामीणों की कोरोना से जंग : हिरियाखेड़ी ग्राम पंचायत के लोगों ने खुद को कैसे रखा कोरोना से सुरक्षित, देखें ग्राउंड रिपोर्ट
सीएमएचओ के मुताबिक रविवार सुबह कोविड-19 संक्रमित मिले लोगों में जालोर के मानपुरा कॉलोनी की एक महिला, एक सांथू गांव और एक भूति गांव का युवक है. वहीं, रविवार रात आई रिपोर्ट में भंवरानी के 5 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें 4 मरीज एक ही परिवार के हैं. इसके अलावा ऐलाणा में एक, बाला में एक और बाछड़ा धनजी में 2 कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं. कोविड-19 संक्रमितों के संबंधित क्षेत्रों में जिला कलेक्टर के निर्देश पर कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. वहीं, संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले लोगों को ट्रेस करके सैंपल लेने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है.
पढ़ें:कोरोना संकट के बीच आर्थिक संकट...JCTSL के 800 चालकों और परिचालकों को 3 महीने से नहीं मिला वेतन
सीएमएचओ ने कहा कि कि जिले में अब तक 28 हजार 471 कोरोना संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं. इसमें 26 हजार 491 सैंपल की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आई है, वहीं 286 सैंपल की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इन कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 220 ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. ऐसे में अब जिले में कोविड -19 के 64 एक्टिव मरीज हैं. इनका चिकित्सकों की देखरेख में इलाज किया जा रहा है. वहीं, 357 सैंपल की रिपोर्ट अभी प्रक्रियाधीन है.
जालोर में चिकित्सा विभाग की 542 टीम कर रही स्क्रीनिंग
सीएमएचओ डॉ. गजेंद्र सिंह देवल ने बताया कि जालोर में कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए 542 टीमों को फील्ड में उतारा गया है. ये टीमें घर-घर जाकर लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी देकर जागरूक करने के अलावा स्क्रीनिंग करके सैंपल भी एकत्रित कर रही हैं. उन्होंने बताया कि रविवार को जिले में चिकित्सा विभाग की इन टीमों ने 7 हजार 654 घरों का सर्वे करके 21 हजार 432 लोगों की स्क्रीनिंग की है.
राजस्थान में रविवार को मिले 327 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश में रविवार को 327 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए, जिसके बाद अब प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 17 हजार 271 हो गई है. अब तक इस बीमारी के चलते 399 मरीजों की मौत हो गई है. फिलहाल, प्रदेश में कोरोना के 3261 एक्टिव केस मौजूद हैं, जिसमें 4899 प्रवासी हैं. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 8 लाख 214 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है.