राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जिले में 925 सैम्पलों की रिपोर्ट में से 910 नेगेटिव और 11 कोरोना पॉजिटिव - covid 19 cases in rajasthan

प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. मंगलवार को जालोर में 11 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1,271 हो गई है. जिसमें से 7 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

राजस्थान न्यूज, jalore news
जालोर में सामने आए 11 नए कोरोना मरीज

By

Published : Aug 11, 2020, 9:50 PM IST

जालोर.जिले में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके कारण अभी तक 1 हजार 271 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके है. जिसमें से 7 संक्रमित लोगों की मौत भी हो चुकी है. मंगलवार को कोरोना जांच लेब से प्रक्रियाधीन सैम्पलों में से 925 सैम्पलों की रिपोर्ट आई थी. जिसमें से 910 नेगेटिव और 11 पॉजिटिव सामने आए हैं. जबकि 4 सैम्पलों के लिंक रिजेक्ट की रिपोर्ट आई है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेंद्र सिंह देवल ने बताया कि जिले में मंगलवार को 11 लोग पॉजिटिव आए हैं. जिसमें से एक सोमता, 1 मांडोली और 9 जालोर शहर के रहने वाले है. ऐसे में इन सभी पॉजिटिव लोगों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती करवाया गया है.

उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले या संदिग्ध लोगों के अभी तक 62 हजार 202 सैंपल लिए जा चुके है. जिसमें से 58 हजार 2 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं अब तक जिले में 1 हजार 271 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. जिसमें से 7 संक्रमित लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा मंगलवार को 5 लोग कोरोना को मात देकर कोविड केयर सेंटर से घर जा चुके है. ऐसे में अब जिले में एक्टिव 75 कोरोना मरीज ही बचे हैं. जिनका चिकित्सकों की देखरेख में कोविड केयर सेंटर में उपचार किया जा रहा है.

पढ़ें-बाजार बंद कर धरने पर बैठे व्यापारी, नेशनल हाईवे पर जाली लगाने का कर रहे विरोध

23 हजार से ज्यादा लोगों की स्क्रीनिंग की

जिले में कोरोना संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए चिकित्सा विभाग की टीम लगातार कड़ी मेहनत कर रही है. जिलेभर में हो रही बारिश के बावजूद मंगलवार को चिकित्सा विभाग की 535 टीमों ने दिनभर में 9 हजार 681 घरों का सर्वे करके 23 हजार 741 लोगों की स्क्रीनिंग की और संदिग्ध लोगों के कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details