राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: कोरोना के 11 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 322 तक - Rajasthan News

जालोर जिले में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे है. शुक्रवार की 11 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. जिसमें 9 जालोर जिले के हैं, जबकि 2 लोग बाड़मेर के बालोतरा निवासी हैं. इसके साथ ही जिले में अब तक कोरोना वायरस के 322 मामले सामने आ चुके हैं.

जालोर कोरोना अपडेट, Jalore news, Jalore Corona Update
जालोर में कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 4, 2020, 2:01 AM IST

जालोर.जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को 11 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही आंकड़ा 322 तक पहुंच चुका है. जिसमें 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है. तेजी से बढ़ते कोरोना के मामले देखकर वापस लोगों में भी भय व्याप्त होने लगा है.

सीएमएचओ डॉ. गजेंद्र सिंह देवल ने बताया कि, जिले में शुक्रवार को सुबह रिपोर्ट में 747 सैम्पलों की रिपोर्ट आई थी. जिसमें 743 नेगेटिव आए, जबकि 4 सैम्पल रिजेक्ट हो गए थे. लेकिन देर रात को जोधपुर के मेडिकल कॉलेज से आई 53 सैम्पलों की रिपोर्ट में 11 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. जिसमें 9 जालोर जिले के है जबकि 2 लोग बाड़मेर के बालोतरा निवासी है. ऐसे में दो लोगों के संक्रमित आने की सूचना बाड़मेर प्रशासन को भी दे दी गई है.

ये पढ़ें:अब अलवर कहलाएगी 'गोल्डन' सिटी, सरिस्का में मिला सोना-चांदी और कॉपर का भंडार

सीएमएचओ ने बताया कि, जिले में देर रात को आई रिपोर्ट में भंवरानी के 3, दुदिया का 1, बाछड़ा धनजी का 1, पुनावास का 1 , शंखवाली का 1, ओटवाला में 1 और बाकरा ने 1 कोरोना पॉजिटिव सामने आया है. जिसके बाद इन गांवों में कर्फ्यू लगाने के आदेश जारी कर संक्रमित के संपर्क में आने वाले लोगों के कोरोना जांच सैम्पल लेने के निर्देश दे दिए है.

ये पढ़ें:राजस्थान में ब्यूरोक्रेसी का पोस्टमार्टम, किसको क्या मिला और किसने क्या खोया, यहां जानिए...

बता दें कि, चिकित्सा विभाग की ओर से अब तक 31, 486 कोरोना संदिग्ध लोगों के सैम्पल लिए गए हैं. जिसमें 29,400 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 322 लोग कोरोना पॉजिटिव सामने आए है. इसके अलावा जिले भर में शुक्रवार को 509 चिकित्सा टीमों ने 7813 घरों का सर्वे करके 25 हजार 624 लोगों की स्क्रीनिंग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details