जालोर.जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को 11 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही आंकड़ा 322 तक पहुंच चुका है. जिसमें 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है. तेजी से बढ़ते कोरोना के मामले देखकर वापस लोगों में भी भय व्याप्त होने लगा है.
सीएमएचओ डॉ. गजेंद्र सिंह देवल ने बताया कि, जिले में शुक्रवार को सुबह रिपोर्ट में 747 सैम्पलों की रिपोर्ट आई थी. जिसमें 743 नेगेटिव आए, जबकि 4 सैम्पल रिजेक्ट हो गए थे. लेकिन देर रात को जोधपुर के मेडिकल कॉलेज से आई 53 सैम्पलों की रिपोर्ट में 11 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं. जिसमें 9 जालोर जिले के है जबकि 2 लोग बाड़मेर के बालोतरा निवासी है. ऐसे में दो लोगों के संक्रमित आने की सूचना बाड़मेर प्रशासन को भी दे दी गई है.
ये पढ़ें:अब अलवर कहलाएगी 'गोल्डन' सिटी, सरिस्का में मिला सोना-चांदी और कॉपर का भंडार