राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः वाहन चोर गिरोह का खुलासा कर 11 बाइक जब्त, 8 आरोपी गिरफ्तार - जालोर में वाहन चोर से बाइक जब्त

जालोर की बागरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक आरोपी को बैंगलोर से गिरफ्तार करके उससे पूछताछ में दो दर्जन से ज्यादा चोरी की वारदातों का खुलासा किया है. वहीं 11 बाइक जब्त करने के साथ चोरी की बाइक खरीदने वाले 7 लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

जालोर में वाहन चोर गिरोह का खुलासा, Vehicle thief gang exposed in Jalore
जालोर में वाहन चोर गिरोह का खुलासा

By

Published : Feb 8, 2021, 10:47 PM IST

जालोर. जिले में एसपी श्याम सिंह के निर्देशानुसार बागरा थानाधिकारी तेजू सिंह ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बागरा थाने में दर्ज एक एफआईआर में वांछित आरोपी हरीराम उर्फ हरीया उर्फ हरीश को बैंगलोर से दस्तयाब कर पुछताछ की. जिसमें चौकाने वाले खुलासे हुए.

पुलिस के अनुसार आरोपी ने क्षेत्र के बागरा, आहोर, भैसवाडा, जालोर शहर और कुंडल थाना सिवाना जिला बाड़मेर से करीबन 2 दर्जन से ज्यादा चोरी की वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है. जिसके बाद पुलिस टीम की ओर से चोरी की मोटरसाइकल खरीददार 7 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर चोरी की 11 मोटरसाइकल बरामद की गई है.

थानाधिकारी तेजू सिंह के अनुसार मोटरसाईकल खरीददार गणेशाराम पुत्र बगदाजी जाति देवासी निवासी वाडका गोगा थाना रामसीन, गणपतसिंह पुत्र जबरसिंह जाति राजपुत निवासी देलदरी थाना बागरा, छगनलाल पुत्र केवाराम जाति देवासी निवासी आडवाडा थाना बागरा, श्रवणसिंह पुत्र मुलसिंह जाति राजपुत निवासी देलदरी थाना बागरा, नारायणसिंह पुत्र रूपसिंह जाति रावणा राजपुत निवासी मीरपुरा थाना करडा हाल आशापुरा होटल टोल नाका के पास जालोर, कालुसिह उर्फ नेपालसिह पुत्र देवीसिह जाति राजपुत निवासी बेरानाडी कुंडल थाना सिवाना जिला बाडमेर, रमेशकुमार उर्फ राजु पुत्र परकाराम जाति मेघवाल निवासी सिरिया नगर कुण्डल पीएस सिवाना गिरफ्तार किया. यह सातों आरोपी हरिया से 2 से 5 हजार में चोरी की बाइक खरीदते थे.

पढ़ें-प्रतिभाओं को अवसर देने से ही समाज का सर्वांगीण विकास होता है: राज्यपाल कलराज मिश्र

दो दर्जन से ज्यादा चोरी, कई बड़े खुलासे होने की संभावना

जिले में अलग-अलग जगह हुई बाइक चोरी की घटनाओं के बाद पुलिस के नजर में आए हरीश उर्फ हरिया देवासी पर पुलिस ने निगरानी रखनी शुरू कर दी तो आरोपी को इसकी भनक लग गई. उसके चलते बदमाश ने जालोर से भागकर बैंगलोर चला गया और वहां पर काम करने लगा. इस दौरान बागरा थाने में एक एफआईआर दर्ज हुई. जिसमें हरीश का नाम था.ऐसे में पुलिस ने आरोपी को बैंगलोर से गिरफ्तार करके यहां लाकर पूछताछ की गई. जिसमें दो दर्जन से ज्यादा चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है. वहीं पुलिस की ओर से की जा रही पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details