राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर में Corona के 4 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा 1033

जालोर में शनिवार को कोरोना वायरस के 4 नए मामले सामने आए. जिसके बाद जिले में कोरोना का कुल आंकड़ा 1033 पर पहुंच गया. वहीं, जिले में कोरोना से अबतक 4 पॉजिटिव लोगों की मौत हो चुकी हैं.

jalore corona news,  jalore corona update
जालोर कोरोना वायरस

By

Published : Jul 25, 2020, 9:33 PM IST

जालोर.जिले में शनिवार को कोरोना वायरस के 4 नए मामले सामने आए. जिसके बाद जिले में कोरोना का कुल आंकड़ा 1033 पहुंच गया है. बता दें कि शनिवार को 151 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें जिले के 4 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए.

सीएमएचओ डॉ गजेंद्र सिंह देवल ने बताया कि कलापुरा का 1, हाडेचा का 2 और सांचौर का 1 निवासी व्यक्ति कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं. जिले में संभावित व्यक्तियों और कोरोना संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए व्यक्तियों में से अब तक कुल 52 हजार 850 सैंपल लिए गए हैं. इनमें से 48 हजार 924 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है.

पढ़ें-Corona: कोटा में रिकॉर्ड 123 केस आए सामने, कुल आंकड़ा 1305

देवल ने बताया कि जिले में अब तक कुल 1033 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, 1180 सैंपल जांच के लिए प्रक्रियाधीन है. उन्होंने बताया कि शनिवार को 95 व्यक्ति कोरोना संक्रमण को हरा कर स्वस्थ हो चुके हैं. वर्तमान में जिले में 183 कोरोना एक्टिव केस मौजूद है, जिनका चिकित्सीय देखभाल में उपचार किया जा रहा है. वहीं, शनिवार को जिले में 526 चिकित्सा टीमों की ओर से 9146 घरों का सर्वे कर 23 हजार 693 लोगों की स्क्रीनिंग की गई.

राजस्थान में कोरोना का आंकड़ा

प्रदेश में शनिवार सुबह 557 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. वहीं 6 लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 34,735 पर पहुंच गया है. वहीं अब तक 608 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है. बता दें कि प्रदेश में शनिवार को सबसे ज्यादा 313 नए पॉजिटिव एकेले अलवर में और उसके बाद कोटा में 123 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details