रानीवाड़ा (जालोर).जालोर जिला पुलिस अधीक्षक हिम्मत अभिलाष टांक के आदेशानुसार और रानीवाड़ा पुलिस उपाधीक्षक रतनलाल के सुपरविजन में करड़ा पुलिस ने तावीदर गांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 लीटर हथकढ़ शराब व एक हजार लीटर कच्ची शराब जब्त की. साथ ही शराब बनाने के उपकरण भी बरामद किए. वहीं पुलिस की भनक लगते ही आरोपी मौके से फरार हो गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार करड़ा थाना क्षेत्र के तावीदर गांव के आसपास की पहाड़ी क्षेत्र में गहरी झाड़ियों में गुप्त रूप से रेत के टीलों में वॉश से हथकढ़ शराब बनाने की जानकारी मिलने पर हेड कांस्टेबल मुलाराम मय जाब्ता मौके पर पहुंचे. जहां पर इन्द्र सिंह राजपूत निवासी तावीदर हथकड़ी शराब मौके पर बना रहा था. पुलिस को देखकर हथकढ़ शराब बनाने की सामग्री को मौके पर छोड़कर आरोपी इंद्र सिंह राजपूत मौके से फरार हो गया.