राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर से कोरोना वॉरियर्स के लिए भेजे गए एक हजार PPE किट - jalore news

जालोर में पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी ने कोरोना वारियर्स के लिए 1 हजार पीपीई सूट की गाड़ी को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान देवासी ने जनता से पुलिस का सहयोग करने की अपील की.

जालोर न्यूज, jalore news
पूर्व उप मुख्य सचेतक देवासी ने जालोर हेतु पीपीई सूट की गाड़ी को किया रवाना

By

Published : Apr 12, 2020, 7:53 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर).ड्यूटी पर तैनात चिकित्साकर्मी, कर्मचारी, अधिकारी, कार्मिक हमारे लिए कोरोना वारियर्स के रूप में कार्य कर रहे हैं. लॉकडाउन में अपने परिवारों से दूर यह कार्मिक हमारी सेवा में लगे हैं, जिनको भी संक्रमण लगने का खतरा रहता है. ऐसे में इनके लिए पीपीई सूट उपलब्ध कराने के लिए भामाशाह आगे आ रहे हैं.

पहले सिरोही जिले में और अब जालोर जिला में ऐसे कोरोना वॉरियर्स के लिए करीबन 1 हजार सूट को मंगवा कर पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी ने जालोर हेतु गाड़ी को रवाना किया. देवासी ने बताया कि इसमें छह सौ सूट रोटरी स्कूल मैनेजमेंट कमेटी माउंट आबू की ओर से और चार सौ सूट जिला प्रशासन जालोर की तरफ से मंगवाए गए हैं.

पढ़ें-प्रदेश के निजी स्कूल संचालक और सरकार आमने-सामने, शिक्षकों की सैलरी देने पर ठनी

वहीं देवासी ने आमजन से पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की. साथ ही उन्होंने क्षेत्र के भामाशाहों और दानदाताओं से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संकट के बीच आप अपने धन का सदुपयोग कर गरीब लोगों को राशन सामग्री एवं आर्थिक सहायता प्रदान करें. इस दौरान रानीवाड़ा कांग्रेस कार्यालय प्रभारी निंबाराम देवासी सहित कई लोग उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details