राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: रानीवाड़ा में डेयरी से 10 लाख कैश उड़ा ले गए चोर - रानीवाड़ा में डेयरी में चोरी

जालोर के रानीवाड़ा के खारा गांव में स्थित बनास डेयरी में चोरी की वारदातों का अंजाम देते हुए 10 लाख रुपए लेकर फरार हो गए. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है. वहीं जालेरा कलां गांव में स्थित कृषि मंडी में सरसों की फसल का समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए खरीद केंद्र का शुभारंभ किया गया है.

Jalore news, theft at Banas Dairy, Raniwara police
बनास डेयरी में चोरी का अंजाम

By

Published : May 3, 2020, 11:24 AM IST

रानीवाड़ा (जालोर). करड़ा थाना क्षेत्र के खारा गांव में गुरुवार की रात को अज्ञात चोरों ने बनास डेयरी में चोरी की वारदातों का अंजाम देते हुए डेयरी से 10 लाख रुपए चुरा कर फरार हो गए. जानकारी के अनुसर डेयरी में चोरी की सूचना करड़ा थाना पुलिस की दी गई. वहीं पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें-कोरोना के चलते पर्यटन पर लगा ग्रहण, अब देशी 'पावणों' को रिझाने की रहेगी कोशिश

करड़ा पुलिस थानाधिकारी लालाराम ने बताया कि खारा निवासी रामलाल जाट ने रिपोर्ट दर्जकर बताया कि खारा गांव में उनके बनास डेयरी है. गुरुवार शाम को में दूध के पेमेंट का 10 लाख रुपए लेकर आया, जिसे डेयरी के फीस में रख लिया था. उन्होंने बताया कि वह रात को घर चला गया था. जब वह सवेरे आया तो बनास डेयरी का ताला टूटा देखा, जिस पर वह पुलिस को सूचना दी. वहीं सूचना मिलने पर करड़ा पुलिस मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. साथ ही पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदाम दर्जकर जांच शुरू कर दी है.

सरसों फसल के लिए खरीद केंद्र का शुभारंभ

सरसों फसल के लिए खरीद केंद्र का शुभारंभ

रानीवाड़ा के निकटवर्ती जालेरा कलां गांव में स्थित कृषि मंडी में रानीवाड़ा को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी द्वारा सरसों की फसल का समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए खरीद केंद्र का शुभारंभ किया गया. यह शुभारंभ रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने फीता काट कर विधिवत पूजा अर्चना कर किया. कृषि मंडी में राज्य सरकार के निर्देशानुसार रानीवाड़ा को-ऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी द्वारा क्षेत्र के किसानों की सरसों की फसल का समर्थन मूल्य पर खरीद केंद्र में तुलाई करवा सकेंगे.

इस दौरान रानीवाड़ा उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने कोरोना महामारी से बचाव को लेकर उपस्थित कार्मिकों सहित किसानों को सोशल डिस्टेंसिंग रखने सहित विभिन्न आवश्यक निर्देश दिए है. साथ ही गर्मी को देखते हुए खरीद केंद्र पर किसानों के लिए छाया और पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं किसानों की उपज खरीद में किसी तरह की कोई अव्यवस्था नहीं करने को लेकर निर्देशीत किया गया है.

यह भी पढ़ें-कोरोना संकट में सरकार लाई महामारी अध्यादेश, प्रावधान तोड़ने पर दो साल की सजा का प्रावधान

उपखंड अधिकारी अग्रवाल ने सरसों की फसल तुलवाने में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उन्हें अवगत करवाने की बात कही है. साथ ही जनरल मैनेजर महेंद्र सिंह भाटी ने खरीद केंद्र पर की गई व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से उपखंड अधिकारी प्रकाश चंद्र अग्रवाल को जानकारी दी. इस दौरान मावाराम देवासी, पूर्व सरपंच लखमाराम चौधरी, भोमाराम पुरोहित, अध्यापक मनोहर लाल सोनगरा, कांस्टेबल अशोक कुमार विश्नोई और सुखदेव सिंह सहित कई किसान और सरकारी कर्मचारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details